च्युइंग गम खाने के शौकीन लोगों की दुनिया में कमी नहीं है. कोई परफेक्ट जॉलाइन के लिए इसे खाना पसंद करता है तो कोई मुंह की एक्सरसाइज के नाम पर इसे खाता है. बच्चों को बबल गम बहुत ज्यादा पसंद होता है. हालांकि कई बार गलती से वे इस निगल जाते हैं. न सिर्फ बच्चे, बल्कि बड़े लोगों के साथ भी ऐसा होते देखा जाता है. वैसे तो च्युइंग गम निगलने को ज्यादा खतरनाक नहीं माना जाता. क्योंकि एक समय के बाद यह खुद-ब-खुद मल के जरिए बाहर निकल जाता है. हालांकि पोषण के नाम पर इसमें कुछ नहीं होता और जब आप इसका मेकिंग प्रोसेस देख लेंगे तो हमें यकीन है कि इसे दोबारा कभी खाने का विचार भी आपके मन में कभी नहीं आएगा. 


च्युइंग गम को बनाते वक्त कई बार सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता और अगर रखा भी जाता है तो भी कहीं न कहीं चूक या लापरवाही हो जरूर जाती है. हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हो सकता है कि आप च्युइंग गम खाने की अपनी आदत को तुरंत बदल लें. इस वीडियो को यूट्यूब पर पोस्ट किया गया है. वीडियो में बबल गम या च्युइंग गम का मेकिंग प्रोसेस दिखाया गया है कि इसे किस तरह से बनाया जाता है और मार्केट तक लाने के लिए पैक किया जाता है. हमें लगता है कि ये काफी सफाई से बनाई जाती होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है. जरा इस वीडियो पर एक नजर डालिए.


यहां देखें वीडियो...



इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले गम बेस को मिक्सर में डाला जाता है. फिर इसमें कलर और फ्लेवर मिलाया जाता है. इसके बाद इसे अच्छी तरह से मिक्सर में मिलाया जाता है. इसमें कई तरह के इंग्रेडिएंट्स डाले जाते हैं. ये सब हो जाने के बाद इसे मशीन में डालकर अच्छे से ग्राइंड किया जाता है और स्मूद टेक्सचर दिया जाता है. फिर मशीने इसे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर पैकेट में रैप कर देती है. च्युइंग गम का ये मेकिंग प्रोसेस जितना एक्साइटिंग है, उतना ही घिनौना भी.  


यूजर्स ने दिए रिएक्शन्स


इस वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने अपने-अपने रिएक्शन्स दिए हैं. कई लोगों को यह सुनकर धक्का लगा कि गम बेस प्लास्टिक और रबड़ के बनते हैं. एक शख्स ने कहा, 'विश्वास नहीं होता कि काफी लोगों को यह नहीं मालूम था कि च्युइंग गम रबड़ से बनते हैं.' एक दूसरे शख्स ने कहा, 'मुझे अपनी जिंदगी में कभी भी बबल गम खाने की इच्छा नहीं हुई.' 


ये भी पढ़ें: गाड़ी की डिग्गी में सोफा ठूसता नजर आया परिवार, इंटरनेट पर हंस-हंसकर लोटपोट हुए लोग, देखें VIDEO