Diwali Rush In Railway: भारतीय रेल देश में परिवहन का सस्ता और तेज साधन है. यही वजह है कि दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर घर जाने के लिए ट्रेनों में लोगों का तांता लग जाता है. सैकड़ों की वेटिंग और जनरल कोच में भेड़ बकरियों की तरह ठूंस-ठूंसकर बैठे हुए लोग. हर साल अमूमन यही हाल होता है, लेकिन इस बार हालात हालात काफी खराब नजर आ रहे हैं. आज हम आपको सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे भारतीय रेलवे के कुछ ऐसे वीडियो और तस्वीरे दिखाएंगे, जिन्हें देखकर आपको घर में बैठे-बैठे ही घुटन होने लगेगी. कोई कोच में चारपाई लगा रहा है तो कोई ट्रेन के टॉयलेट में बिस्तर लगाए पड़ा है. हम दावा कर सकते हैं कि दिवाली पर भारतीय रेलवे का इतना बुरा हाल आपने शायद ही पहले कभी देखा हो.
जनरल कोच में रस्सी से बनाई चारपाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो लोगों के त्योहार पर घर जाने की मजबूरी और ट्रेन में भरी भीड़ का एक कड़वा उदाहरण है. वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक शख्स कैसे जनरल कोच में रस्सी बांध कर चारपाई तैयार करता दिख रहा है, ताकी वो कम से कम थोड़े सुकून से बगैर खड़े होकर हजारों किलोमीटर का सफर तय कर सके. वीडियो में शख्स जनरल कोच की ऊपर वाली दोनों रेकों के सहारे रस्सीयां बांध कर अपने लिए एक चारपाई तैयार करता दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: बवाल के बाद हिंदू लड़के को कनाडा पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार, हैरान कर देगा जमीन पर पटकने का ये वीडियो
रेलवे की टॉयलेट सीट पर सोता दिखा नौजवान
इस पोस्ट को देखकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. दिवाली और छठ पर घर जाने के लिए मजबूर इस शख्स को यूं ट्रेन की टॉयलेट वाली सीट पर सोता देख आप भी लरज उठेंगे. लोगों ने रेलवे को ताना देते हुए कहा कि सीट तो सीट होती है, टॉयलेट की हो या फिर बैठने की. रेलवे की ज्यादातर टॉयलेट सीट मल त्याग के लिए बैठने लायक भी नहीं होती है, उस सीट पर ये देश का नौजवान सोए पड़ा है, और मजबूरी ये है कि दिवाली अपने घर वालों के साथ मनानी है.
यह भी पढ़ें: गंगा नदी में डूबी 4 साल की बच्ची, मां बाप को नहीं लगी भनक, वीडियो देख कांप उठेगा कलेजा
13 घंटे से टॉयलेट में बंद हैं ये लोग
इस वीडियो को देखने के बाद तो आप अपनी सीट से उछल पड़ेंगे. वीडियो में ट्रेन के टॉयलेट में कई सारे लोग भेड़ बकरी की तरह भरे हुए हैं, उनका कहना है कि भीड़ इतनी ज्यादा है कि 13 घंटे से खड़े हैं और अभी तक न टॉयलेट गए हैं और न ही पानी पिया है. एक शख्स तो रोहतक से 13 घंटे से खड़ा होकर यात्रा कर रहा है और उसे बिहार के किशनगंज पहुंचना है. आप कल्पना कर सकते हैं कि कितने बुरे हालात हैं.
ट्रेनों में चल रही तगड़ी मारामारी
इस वीडियो में लोग ट्रेन के अंदर किसी दड़बे में रह रहे पक्षियों की तरह भरे हुए हैं. लोगों का कहना है कि भारतीय रेल का इससे बुरा दौर हमने आजतक नहीं देखा है. हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि जितने लोग ट्रेनों में भरे हुए हैं उससे कई ज्यादा लोग रेलवे स्टेशनों पर भरे हुए हैं.
उन्हें न टिकट मिल रहा है और न ही वो यात्रा कर पा रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखा...रील मंत्री जी, अब तो शर्म कर लीजिए और इस्तीफा दे दीजिए. एक और यूजर ने लिखा...अश्विनी वैष्णव केवल रील बनाना और वंदे भारत के लोको से हाथ हिलाना जानते हैं.
यह भी पढ़ें: झेलम के युद्ध का ऐसा वर्णन नहीं देखा होगा, छात्र की कॉपी देख नहीं रुकेगी हंसी, देखें वायरल पोस्ट