Chhath Puja 2023: लोक आस्था के महापर्व छठ की कल 17 नवंबर से शुरुआत होने वाली है. इसे लेकर बिहार-झारखंड सहित पूरे भारत में तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. हर कोई लोक गीत गाकर छठ पर्व मनाने को तैयार है. घाटों पर भी साफ सफाई का काम शुरू हो चुका है. छठ पूजा को लेकर हर तरफ गजब का माहौल देखने को मिल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में झारखंड के सरकारी स्कूल की छात्राओं के द्वारा प्यारा छठ गीत गाया जा जा रहा है. उनकी आवाज बहुत सुंदर है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भरपूर प्यार मिल रहा है. वहीं, लोग इसपर जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं.


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लास में बैठी लड़कियां स्कूल में लोक गीत गा रही हैं. वहीं, क्लास में टीचर मौजूद हैं, जो छात्रों को प्रोत्साहित कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को भरपूर प्यार मिल रहा है. इस वीडियो को एक्स पर छपरा जिला नाम के पेज ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, लोग वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'शानदार गीत की प्रस्तुति', एक और यूजर ने लिखा, 'छठ पूजा एक एहसास है.'







17 नवंबर को होगी छठ पूजा की शुरुआत


बता दें कि इस बार 17 नवंबर को छठ पूजा की शुरुआत होगी. नहाय खाय से लेकर ये पर्व उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 20 नवंबर को खत्म होगा. छठ पर्व को लेकर लोगों का अपने अपने घर आना शुरू हो चुका है.


ये भी पढ़ें-


Video: टीम इंडिया की जीत से बौखलाया पाकिस्तानी फैन, मैच रेफरी पर लगाए रोहित शर्मा को टॉस जिताने के आरोप