Watch Video: स्कूल में बच्चों के डांस (Dance) और सिंगिंग (Singing) के वीडियो (Video) समय-समय पर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इन वीडियो में बच्चों में गजब का टैलेंट (Talent) नजर आता है और वह अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लेते हैं. सरकारी स्कूल में एक बच्चे द्वारा डांस का एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडया (Social Media) पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बच्चा नोरा फतेही (Nora Fatehi) के गाने पर गजब का डांस करता है. वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं. चलिए आपको दिखाते हैं यह धमाकेदार वीडियो.


छत्तीसगढ़ के सरकारी स्कूल का वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के एक सरकारी स्कूल का है. इसमें बच्चे स्कूल के ग्राउंड (Ground) में खड़े हैं. इस बीच एक लड़का (Boy) भीड़ से अलग खड़ा नजर आता है. वह स्काइ ब्लू शर्ट और नीली पैंट पहने खड़ा है. सिर पर टोपी भी लगा रखी है. अचानक वहां नोरा फतेही (Nora Fatehi) का गाना ‘दिलबर-दिलबर’ बजने लगता है. गाना बजते ही लड़का डांस शुरू कर देता है. वह लड़का जिस तरह डांस करता है, उसे देखकर लगता है मानो कोई प्रोफेशनल डांसर (Dancer) हो.






ये भी पढ़ें : Watch: पुजारा को पकड़-पकड़कर नचाते दिखे अश्विन और सिराज, सेंचुरियन में कुछ ऐसे मना जीत का जश्न


देख चुके हैं लाखों लोग    


इस वीडियो (Video) को आईपीएस (IPS) ऑफिसर डॉ. नवजोत सिमी ने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, छत्तीसगढ़ के एक सरकारी स्कूल में बच्चे की प्रतिभा. इस वीडियो में वह लड़का एक एक स्टेप्स को शानदार तरीके से करता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग उसके टैलेंट को काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को अब तक करीब 2 लाख बार देखा जा चुका है. इसे शेयर और लाइक करने वालों की भी कमी नहीं है.


ये भी पढ़ें : Watch: डर के मारे भौंकना ही भूल गया डॉगी, मुंह खोलते ही निकली मुर्गे की आवाज