Bilaspur Viral Video: हाल ही में होली का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान कई शहरों में होली हुड़दंगों ने काफी उत्पात मचाया, जिसके बाद पुलिस को एक्शन लेना पड़ा है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. जो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को शराब के नशे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अपमान करते देखा गया. जिसके बाद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में लगी आग की तरह फैल गया.
जानकारी के अनुसार यह वीडियो छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बताया जा रहा है. जिसमें होली के दिन शराब के नशे में होने के कारण एक युवक सिगरेट पीते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा के बगल में लगी सीढ़ियों पर चढ़कर उनके बगल में पहुंच गया. जिसके बाद उसने नशे की हालत में कुछ ऐसा कर दिया, जिसके कारण देशभर में उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठने लगी.
नशे की हालत में किया प्रतिमा का अपमान
फिलहाल जानकारी के अनुसार वीडियो के वायरल होते ही छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की पुलिस हरकत में आ गई. मामले की जांच करते हुए पुलिस ने युवक को खोज निकाला. जिसमें पता चला कि युवक 17 साल का होने के कारण नाबालिग की श्रेणी में पाया गया. जिसके बाद पुलिस ने उसके माता-पिता को थाने बुलाया, जहां सभी ने उसकी इस हरकत के लिए उनसे माफी मांगी. फिलहाल मामले में पुलिस ने युवक को समझाइस देकर छोड़ दिया.
नशा उतरने पर प्रतिमा पर चढ़ाई फूल माला
जिसके बाद युवक अगले दिन बिलासपुर के सरकंडा के सीपत चौक में सुभाष चंद्र बोस की उसी प्रतिमा पर पहुंचकर अगरबत्ती जलाकर पूजा अर्चना करने के बाद प्रतिमा पर फूलों की माला चढ़ाने के बाद उनसे माफी मांगी है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है, फिलहाल वीडियो के सामने आने के बाद यूजर्स का गुस्सा शांत होते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: पहले हाथापाई करते रहे दो लोग, फिर युवक पर चला दी गोली...