Funny Video: 'Uber' की सवारी करते मुर्गे का वीडियो देख छूटी यूजर्स की हंसी
Viral Video: इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में एक मुर्गे को 'Uber' की सवारी करते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा किया गया था.
![Funny Video: 'Uber' की सवारी करते मुर्गे का वीडियो देख छूटी यूजर्स की हंसी chicken taking Uber ride on Turtle funny viral video on social media Funny Video: 'Uber' की सवारी करते मुर्गे का वीडियो देख छूटी यूजर्स की हंसी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/4ff3ca3d61c02e61836bd3a658663e4c1659353807_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending: इंटरनेट अजीबोगरीब वीडियो का खजाना है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो अपलोड किए जाते हैं जो न कभी किसी ने देखे होते है और न ही सुने होते हैं. ऑनलाइन पोस्ट किया गया एक वीडियो जिसमें एक मुर्गे को 'Uber' नाम के कछुए की सवारी करते हुए दिखाया गया है, इसी बात का एक उदाहरण है.
इस मजेदार वीडियो (Funny Video) में आप देखेंगे कि एक मुर्गा कछुआ के ऊपर बैठकर सवारी का आनंद उठा रहा है वही ये कछुआ भी धीरे धीरे चलकर मुर्गे को सैर करा रहा है. इसमें दिलचस्प बात ये है कि कछुए के ऊपर "Uber" का टैग चिपकाया गया है जो इस वीडियो को और भी ज्यादा रोचक बना देता है.
वीडियो देखें:
View this post on Instagram
प्रफुल्लित करने वाले वीडियो ने नेटिज़न्स को ज़ोर से हँसा दिया है और आप पर भी निश्चित ही यही प्रभाव पड़ा होगा. यह वीडियो आपको इसे बार-बार देखने के लिए प्रेरित कर सकता है. वीडियो को फोजकूक नाम के इंस्टाग्राम पेज पर पोस्ट किया गया है. हंसते हुए इमोटिकॉन्स के साथ पोस्ट किए गए वीडियो का कैप्शन दिया है कि, "कोई भी Uber को कॉल करता है"
वीडियो पर आए मजेदार कॉमेंट्स
वीडियो को तीन दिन पहले साझा किया गया था और तब से इसे 30 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे 4 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो पर कई कमेंट्स भी आए हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ""5-स्टार रेटिंग" एक अन्य यूजर ने लिखा, "हाहा! अब तक का सबसे धीमा उबर (Slow Uber)." एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा कि, "आशा है कि आप जल्द ही अपने गंतव्य (Desination) पर पहुंचेंगे!"
ये भी पढ़ें:
Funny Video: कुत्ते को बच्चों की तरह सोता देख छूटी यूजर्स की हंसी, देखिए ये मजेदार वीडियो
Watch: छोटी बच्ची का स्केटबोर्डिंग करने का अंदाज आपको दीवाना बना देगा, देखिए ये वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)