Watch: मुर्गों का बस सफर करना हुआ मुश्किल, कंडक्टर ने काटा टिकट
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि TSRTC की एक बस में सफर कर रहे एक मुर्गे का टिकट कट गया है.
Trending Video In Hindi: आमतौर पर हरकिसी ने बस से सफर किया होगा. बस में सफर के भी कई नियम होते हैं. जैसे कि उसमें 3 से 5 साल तक के बच्चों का आधा टिकट लिया जाता है. ऐसे में कई लोगों को हमने अपने बच्चों की उम्र कम बता कर टिकट के पैसे बचाते देखा ही होगा. वहीं अगर आपसे कहा जाए कि इंसानों को छोड़ अब बस में सफर कर रही मुर्गों या मुर्गियों का भी टिकट कटने लगा है.
फिलहाल तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (TSRTC) की एक बस में सफर कर रहे एक मुर्गे का टिकट कट गया है. सोशल मीडिया पर इन दिनों यह खबर आग की तरह फैल रही है. जिसमें बताया जा रहा है कि TSRTC की बस के कंडक्टर ने बस में सफर कर रही एक मुर्गी का 30 रुपए का टिकट काट दिया है.
A rooster 🐓is a living being. Ticket is a must to travel in RTC bus.#Telangana pic.twitter.com/XEckxd9bXL
— P Pavan (@PavanJourno) February 8, 2022
बताया जा रहा है कि तेलंगाना के करीमनगर जिले में पेद्दापल्ली से करीमनगर की बस में यात्रा कर रही एक मुर्गी का सुल्तानाबाद में टिकट काट दिया. सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि बस में सफर कर रहा एक यात्री एक जिंदा मुर्गे को अपने बैग में बंद करके ले जा रहा था. कुछ देर बाद जब कंडक्टर को इसकी भनक लगी तो उसने मुर्गे का टिकट काट दिया.
मुर्गे का टिकट काटे जाने पर उसे ले जा रहे शख्स ने इसका विरोध किया वहीं इस पर कंडक्टर ने कहा कि TSRTC की सभी बसों में हर जिंदा चीज का टिकट लगता है इसलिए उसे मुर्गे का टिकट भरना होगा. काफी विरोध के बाद शख्स ने मुर्गे के लिए टिकट का भुगतान कर दिया. वहीं इस घटना पर टीएसआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि नियमों के अनुसार TSRTC की सभी बसों में किसी भी जानवर को ले जाने की अनुमति नहीं है. ऐसे में कंडक्टर से लापरवाही और नियमों के उल्लंघन करने को लेकर जवाब मांगा जाएगा.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: उधार लिए पैसे ना चुकाने के लिए शख्स ने लगाया गजब का दिमाग, रिपोर्टर ने सुना दी खरी-खरी
Trending News: 'डॉन' बनने निकले थे युवक, चढ़े पुलिस के हत्थे, मांजने पड़े बर्तन