"ऑफिस तो जाना पड़ता है..." परेशान मां को ऐसे दिलासा देता दिखा छोटा बच्चा... बेहद क्यूट है ये Video
Viral Video: दो साल के लड़के का अपनी मां को ऑफिस जाने के लिए प्रेरित करने का क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को सात मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
Bachche Ka Trending Video: अगर किसी का मूड खराब है तो सोशल मीडिया पर मौजूद बच्चों और जानवरों के वीडियो देखकर अपने मूड को रिफ्रेश कर लेता है. इन बच्चों की मासूम हरकतें और दिल जीत लेने वाली बातें किसी का भी दिन बनाने के लिए काफी होती हैं. आजकल जब सबके हाथ में स्मार्टफोन हैं तो लोग अपने बच्चों की स्वीट बातों के वीडियो भी अक्सर रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर देते हैं, जो वायरल भी तेजी से होते हैं. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही ले लीजिए, जिसमें एक बच्चा अपनी मां को ऑफिस जाने के लिए प्रोत्साहित करता हुआ नजर आता है.
वीडियो में आपको एक छोटा लड़का, अपनी मां के साथ दिखाई देता है. मां बार-बार ऑफिस जाने से मना करती है जबकि बच्चा लगातार अपनी मां को ऑफिस जाने के लिए प्रेरित कर रहा है. ये वीडियो इतना प्यारा है कि आपको भी अपने बचपन की याद दिला सकता है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं और धड़ल्ले से शेयर भी कर रहे हैं जिसकी वजह से ये वायरल भी जमकर हो रहा है.
वीडियो देखिए:
View this post on Instagram
वायरल है ये क्यूट वीडियो
वीडियो में आपने देखा कि छोटा लड़का अपनी मां को दिलासा दे रहा है जो हर दिन ऑफिस जाने पर परेशान नजर आ रही है और कह रही है कि "मुझे ऑफिस नहीं जाना," इस पर ये छोटा लड़का कहता है “चुप हो जाओ चुप... ऑफिस तो जाना ही पड़ता है." इस दिलचस्प वीडियो को इस छोटे बच्चे युवराज भारद्वाज के लिए बनाए गए इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है जिसे अब तक 7 मिलियन यानी 70 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.
ये भी पढ़ें: बर्तन भी धुल गए और बच्चा नहा भी लिया, पिता ने झटपट काम निपटाने की ढूंढी मजेदार तरकीब