Child Cried After Hugging His Kidnapper: कई बार आपके सामने कुछ ऐसी घटनाएं आ जाती हैं. जिन्हें देखकर आपको लगता है यह किसी फिल्मी कहानी का प्लॉट हो सकती है. तो कई बार कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं जो आपको किसी फिल्मी कहानी के प्लाट की हूबहू याद दिला देती. ऐसी ही एक घटना राजस्थान से इन दिनों सामने आ रही है. जहां एक किडनैपर ने एक बच्चे को किडनैप किया.
और अपने साथ रखा. लेकिन जब पुलिस ने किडनैपर को पकड़ा तो बच्चा मां के सीने से लगने के बजाय किडनैपर के सीने से लगकर रोने लगा. यह वाक्या आपको साल 2016 में आई निशांत कामत निर्देशित इरफान खान की फिल्म मदारी की याद दिलाएगा. सोशल मीडिया पर यह मामला काफी वायरल हो रहा है.
किडनैपर के गले लग रोने लगा बच्चा
राजस्थान के जयपुर शहर में एक बच्चा किडनैप कर लिया गया था. जिसे पुलिस ने ढूंढ निकाला. जयपुर पुलिस ने बच्चे को आखिरी बार किडनैपर से मिलवाया. तो बच्चा काफी भावुक हो गया और किडनैपर के सीने से लगकर रोने लगा. दोनों इतने वक्त तक साथ रहे थे कि किडनैपर का दिल भी बच्चे के लिए भर आया.
किडनैपर और बच्चा दोनों ही भावुकता में रोने लगे. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने बच्चों को पास ही खड़े माता-पिता को सौंप दिया. बच्चे का किडनैपर के साथ मुलाकात का यह वीडियो कमरे में कैद हो गया है. जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
क्यों किया था किडनैप?
इस मामले को जानने के बाद कई लोगों के मन में यह सवाल आएगा कि बच्चा और किडनैपर इतने करीब हो चुके थे. आखिर वजह क्या थी जो बच्चे को किडनैपर ने किडनैप किया. तो बता दें बच्चों को किडनैप करने वाला शख्स जिसका नाम तनुज चाहर है यूपी पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात था. पिछले साल 14 जून को जयपुर के सांगानेर सदर इलाके से तनुज चाहर ने 11 महीने के कुक्कू उर्फ पृथ्वी नाम के बच्चे का उसके घर से किडनैप कर लिया था.
तनुज चार ने अपने चार-पांच साथियों के साथ मिलकर उसे किडनैप किया था. बता दें आरोपी तनुज चाहर में 2021 में दूसरी शादी की थी. शादी के बाद उसे एक बेटा हुआ था. लेकिन पत्नी से झगड़ा की चलते दोनों लोग अलग हो गए थे. आरोपी तनुज चाहर ने जो बच्चा किडनैप किया वह खुद उसका ही बेटा था.
यह भी पढ़ें: चार साल के बच्चे ने तोड़ दिया 3500 साल पुराना एंटीक पीस, देखते ही सन्न रह गए लोग- जानें फिर क्या हुआ