School Student Funny Video: कहा जाता है कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. बच्चों को टाइम से स्कूल पहुंचाने और अच्छी शिक्षा के लिए माता-पिता भी भरपूर मेहनत करते हैं. इसके लिए उन्हें अपनी दिनचर्या में भी बदलाव करना पड़ता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में स्कूल लेट पहुंचने पर बच्चा रो रोकर टीचर को अपना हाल बता रहा है. वहीं, बच्चा टीचर से कहता है कि मम्मी मुझे उठाती नहीं है इसलिए स्कूल आने में लेट हो जाता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा लेट स्कूल पहुंचा है. लेट पहुंचने पर मैडम पूछती है कि इतने दिनों से लेट क्यों आ रहे हो, इस पर बच्चा कहता है, "मम्मी खुद उठ जाती है लेकिन मुझे नहीं उठाती है." फिर टीचर कहती है, "आपको बोलना चाहिए ना कि स्कूल का टाइम 7:30 बजे का है और आप 8:30 बजे मुझे छोड़ने आते हो." फिर बच्चा कहता है, "मुझे पता नहीं रहता है." इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @bachho_ki_badi_mam ने शेयर किया है, जिसे अब तक 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, यूजर्स जमकर इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 






वीडियो देख यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स 


इस वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "हो सकता है बच्चा सच बोल रहा हो" एक और यूजर ने लिखा, "बच्चे मन के सच्चे" वहीं, एक यूजर ने लिखा, "लेट आने का बहाना बढ़िया है."


ये भी पढ़ें-


Viral: जूते चुराने वाले स्विगी डिलीवरी पर्सन के सपोर्ट में उतरे सोनू सूद, भड़के लोग बोले- 'लेकिन चोरी करना...'