लोग अक्सर दूसरों से मजाक करने के लिए प्रैंक का सहारा लेते हैं. सोशल मीडिया पर कई सारे प्रैंक वीडियो काफी वायरल हैं. इनमें लोग अलग-अलग तरीके से लोगों के साथ मजाक करते हुए दिखाई देते हैं. वहीं अब एक बच्चे के जरिए प्रैंक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


छोटे बच्चों को अक्सर कहीं न कहीं छिप कर लोगों को डराते हुए देखा जाता है. इस वायरल वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि एक बच्चा इसी तरह का प्रैंक एक सफाईकर्मी के साथ करता है और उसे डराने की कोशिश करते दिखाई देता है. इसमें बच्चे को सफलता भी मिलती है और सफाईकर्मी भी डर के मारे कांप जाता है.


यहां देखें वीडियो---






सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफाईकर्मी कूड़े से भरे थैलों को उठा रहा है और गाड़ी में डाल रहा है. सफाईकर्मी को इस बात की थोड़ी-सी भी जानकारी नहीं होती है कि अगले ही पल उसके साथ क्या होने वाला है. दरअसल, जब सफाईकर्मी कूड़े का थैला समझकर आखिरी बैग उठाता है तो वो चौंक जाता है.


उस बैग में कूड़ा नहीं होता है बल्कि उस बैग में एक बच्चा होता है जो कि सफाईकर्मी के साथ प्रैंक करता है. सफाईकर्मी भी एक बार को थोड़ा डर जाता है लेकिन इसके बाद उसे समझ आ जाता है कि बच्चे ने उसके साथ प्रैंक किया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और काफी लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं. वहीं इस मजेदार वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स काफी फनी रिएक्शन दे रहे हैं.


यह भी पढ़ें:
Viral Video: छोटे बच्चे ने दिखाया अपना स्वैग, झूले में लेटने के लिए किया गजब काम
Viral Video: बेहद क्यूट है इस पपी की हरकतें, शीशे में खुद को देख करने लगा ये काम