Stunt Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर स्टंट वीडियो के साथ ही हाई स्पीड में बाइक चला रहे और रेस कर रहे लोगों का वीडियो युवाओं के बीच काफी ट्रेंड करता है. इन वीडियो का बूरा असर युवा पीढ़ी पर ही पड़ता है. जिसके कारण स्पीड के शौकीन युवा सड़क पर तेज गति से वाहन चलाने के दौरान हादसों का शिकार होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है.
सोशल मीडिया पर आए दिन कई स्टंट के वीडियो सामने आते हैं. जो युवाओं पर गहरा असर डालते हैं. वीडियो में लोगों को स्टंट करते देख हर कोई उनके जैसा ही बनना चाहता है. जिसके कारण कई बार युवाओं के जोश-जोश में कुछ हैरतअंगेज करते देखा जाता है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक छोटा सा बच्चा अपनी दादी को बाइक पर बैठाकर उसे तुफानी अंदाज में चलाते देखा जा रहा है.
दादी को बैठा हाई स्पीड में चला रहा बाइक
वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही यह यूजर्स के होश उड़ा रही है. वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे ट्विटर पर आईपीएस अधिकारी दीपांशू काबरा ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में एक छोटा सा बच्चा सड़क पर हाई स्पीड में बाइक चलाते देखा जा रहा है. जिसकी बैक सीट पर उसकी दादी बैठे नजर आ रही है.
वीडियो ने खींचा ध्यान
हैरतअंगेज वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा 'यूं हीं नहीं जाती सड़क हादसों में मासूम जान, परवरिश में बड़ी गलतियां, "बड़ों" ने की हैं,सड़क सुरक्षा में लापरवाही, आदतन सिखाई, जहां रोकना-टोकना था, वहीं ढिलाई की है.' फिलहाल वीडियो को देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में कुछ लोग बच्चे को धीरे बाइक चलाने के लिए कहते सुने जा रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच रहा है. वीडियो को देख यूजर्स बाइक को नॉर्मल स्पीड पर चलाने की बात कहते देखे जा रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: जुगाड़ से शख्स ने सोलर पैनल से जोड़ दिया म्युजिक सिस्टम,