माता पिता के दिए संस्कार और सिखाएं नियम हमेशा जीवन में काम आते हैं, लेकिन आजकल की भाग दौड़ वाले जीवन में बच्चों को समय देना माता पिता के लिए थोड़ा मुश्किल हो गया है. जिससे बच्चे शरारती और छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं रखते हैं. ऐसा ही कुछ माता पिता के संस्कार से जुड़ी एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.


इस वीडियो में एक मां अपने बेटे के साथ मेट्रो स्टेशन से प्लेटफॉर्म की ओर जा रही हैं, मां कूपन स्कैन करते हुए बाहर निकलती हैं, तब उन्हें जानकारी हुई कि उनका बेटा बिना स्कैन किए उनके पीछे निकल आया है. तब मां ने तुरंत बच्चे को वहीं पर डांट लगा कर कानून सिखाया. उन्होंने बच्चे को मशीन के निचे से बाहर की ओर भेजा, फिर बच्चे ने मशीन में अपना कूपन स्कैन कर प्लेटफॉर्म पर एंट्री की.






सामाजिक शिक्षा


इस वायरल वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं, एक ने लिखा है कि 'ईस्ट एशिया के लोगों में जिम्मेदारी की भावना अधिक होती है, वहां अगर कोई अपराध करता है तो परिवार को शर्मसार होना पड़ता है.' वहीं एक ने लिखा है कि एक बच्चे के लिए शिक्षा और अनुशासन दो मुख्य चीजें हैं, जिसकी शुरुआत परिवार से होती है. यह वीडियो एक सामाजिक शिक्षा के प्रणाली की प्रेरणा हो सकती है.


कूपन चोरी


यहीं नहीं, एक कमेंट ऐसा आया है कि हमें पहले अपने आप पर भरोसा रखना चाहिए, चाहे कोई हमें देखे या न देखे, हमें हमेशा सही रास्ते पर चलना चाहिए. उसका कहना है कि जैसे वीडियो में मां ने बच्चों को सिखाया कि कूपन चोरी करना गलत है, हमें भी अपने बच्चों को यही सिखाना चाहिए.


यह भी पढ़े : Video: शिवजी को जल चढ़ाते हुए बच्चे ने की ये हरकत, जिसने देखा वो ही बोला- हो गए भोले बाबा के दर्शन