सोशल मीडिया पर कई मोटिवेशनल वीडियो देखने को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ ऐसे वीडियो भी होते हैं जो मोटिवेशनल तो नहीं होते लेकिन आपको बहुत सारी बातें समझा जाते हैं. आजकल के जमाने में ज्ञान देने वालों की कमी नहीं है. लेकिन कुछ लोग अपनी बातों से नहीं अपने काम से एक मैसेज दे जाते हैं. सोशल मीडिया पर एक छोटे से बच्चे का वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आपको हैरानी भी होगी और खुशी का अहसास भी होगा. वीडियो में आप देख सकते हैं कि छोटे बच्चों की साइकिल रेस हो रही होती है और बच्चा शुरू में ही गिर जाता है.


जबकि बाकी के बच्चे अपनी-अपनी साइकिल लिए तेजी से आगे बढ़ने लगते हैं. हालांकि जो बच्चा गिर जाता है, गिरने से उसका साहस कम नहीं होता बल्कि वह उठ खड़ा होता है और रेस को जीतने की कोशिश में लग जाता है. सबसे अच्छी बात ये है कि बच्चा रेस भी जीत जाता है. रेस में भले ही उसने पीछे ही शुरुआत की थी लेकिन अपनी मेहनत से रेस भी जीत जाता है. यह बच्चे की कोशिश और उसके अद्भुत साहस का ही परिणाम है कि रेस में सबसे पीछे से शुरुआत करने के बावजूद भी वह सबसे आगे निकल जाता है.






इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “फर्क इससे नहीं पड़ता कि आपने कहां से शुरुआत की, फर्क इससे पड़ता है कि आप पहुंचे कहां हो.” महज 27 सेकेंड के इस वीडियो को अब तक 2 लाख 37 हजार से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 14 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. इस वीडियो को देखकर आपको भी अच्छा फील होगा. लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘अड़चनों को सही ढंग से पार करना ही जिंदगी की वास्तविक सफलता है.’


ये भी पढ़ें –


अमेरिकी स्कूल के स्विमिंग पूल में पहुंचा मगरमच्छ, शेरिफ डिपार्टमेंट ने किया रेस्क्यू


प्रीमियर लीग खेल के दौरान रणवीर सिंह ने दागा पेनल्टी गोल, दर्शकों में बढ़ाया रोमांच