5 साल के बच्चे को हुआ 'प्यार', लड़की के पास बैठने की करने लगा जिद, कहा- मुझे वही अच्छी लगती है- Video
लड़का अपनी लड़की दोस्त के साथ सीट पर बैठना चाहता था. लेकिन लड़की ने उसको अपने साथ बैठने नहीं दिया. इस बात से गुस्साए बच्चे ने उसको दांत से काट लिया.
आजकल छोटे-छोटे बच्चों को भी 'प्यार' शब्द अच्छी तरह से समझ आने लगा है. वह अब अपनी फीलिंग्स को बेहतर तरीके से पहचानने लगे हैं. सोशल प्लेटफॉर्म पर आपने बच्चों से जुड़ी ऐसी कई वीडियोज़ देखी होंगी, जिन्हें देखकर आपको लगा होगा कि "यार इस उम्र में तो हमें इतना कुछ मालूम भी नहीं था, लेकिन आजकल के बच्चे तो सब जानते हैं." अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है, जिसमें एक बच्चा अपनी दोस्त के साथ बैठने की जिद करता नजर आ रहा है.
दरअसल लड़का अपनी लड़की दोस्त के साथ सीट पर बैठना चाहता था. लेकिन लड़की ने उसको अपने साथ बैठने नहीं दिया. इस बात से गुस्साए बच्चे ने उसको दांत से काट लिया. जब यह मामला टीचर तक पहुंचा और उन्होंने बच्चे से पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया तो लड़के ने कहा कि "वह बैठने नहीं दे रही थी अपनी सीट पर मुझे". इसपर टीचर ने कहा कि "आप कहीं और बैठ जाते". फिर बच्चे ने कहा, "मुझे वही अच्छी लगती है सबसे ज्यादा". यह सुनकर टीचर्स भी हंसने लगती हैं.
यहां देखें वीडियो...
बच्चे की मासूमियत ने जीता लोगों का दिल
बच्चे ने अपनी मासूमियत से न सिर्फ टीचर्स का दिल जीत लिया, बल्कि कई यूजर्स भी उसकी बातें सुनकर काफी एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने कहा, 'बच्चे बहुत मासूम होते'. जबकि दूसरे ने कहा, 'लड़की को भी दिखाना चाहिए था यार'. एक अन्य ने कहा, 'बचपन का प्यार मेरी भूल नहीं जाना रे'. एक और यूजर ने फनी कमेंट करते हुए लिखा, 'इस उम्र में तो हम नाक साफ कर रहे होते थे'. बच्चे की इस वीडियो ने कई लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है.
ये भी पढ़ें: रफ्तार से दौड़ती मालगाड़ी पर युवकों ने किया खतरनाक 'स्टंट', Video देखकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे