Trending Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स गांव में ड्रोन उड़ाता दिखाई दे रहा है. कई बार ऐसा होता है कि गांव के बच्चों और लोगों के लिए ऐसी चीजें नयी होती है, जिन्हें देखकर वो या तो चौंक जाते हैं या फिर डर जाते हैं. वायरल वीडियो में गांव के बच्चे उड़ रहे ड्रोन को देखकर ऐसे डरते हैं मानों उन्होंने कोई भूत देख लिया हो. एक छोटा बच्चा तो ड्रोन को देखकर रॉकेट की रफ्तार से अपने घर की ओर दौड़ता है, दौड़ते हुए बच्चा एक दम मिल्खा सिंह की आपको याद दिला देगा. वीडियो को देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. इंटरनेट पर यूजर्स वीडियो को लेकर मजे लेते दिखाई दे रहे हैं.


ड्रोन देख सहम गए गांव के बच्चे


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स गांव के गलियारों में ड्रोन उड़ाते हुए दिखाई दे रहा है. ड्रोन जैसे ही गांव के बच्चों के पास पहुंचता है उन्हें समझ नहीं आता कि ये क्या चीज है. जितनी देर में वो ड्रोन को समझने की कोशिश करते हैं उतनी देर में बच्चों के दिल में ड्रोन ऐसा डर पैदा करता है कि वहां से वो इसे भूत समझकर आनन फानन में दौड़ पड़ते हैं. ड्रोन चलाने वाला भी बच्चों के फुल मजे लेने के मूड में होता है और ड्रोन सीधा बच्चे के पीछे लगा देता है. ड्रोन को देखकर बच्चे रॉकेट की रफ्तार से अपने घर की ओर भागता है.






रॉकेट की रफ्तार से भागा लड़का


वीडियो में तीन बच्चे अपनी मस्ती में मस्त होकर खेल रहे होते हैं, लेकिन ड्रोन उनकी इस मस्ती में खलल डाल देता है, जिसके बाद वो चीखते हुए अपने घरों की ओर भागते हैं. ड्रोन तो एक बच्चे के इस कदर पीछे लगता है जैसे किसी इंसान के पीछे भूत भागता है. हूबहू ये बच्चा भी ड्रोन को भूत समझकर अपने घर की ओर भाग रहा है, ये बगैर देखे कि आगे पीछे टकराकर वो गिर सकता है.


यूजर्स ने लिए मजे


वीडियो को @funfacts_avatar नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ये बच्चा बड़ा होकर उसैन बोल्ट बनेगा. एक और यूजर ने लिखा...जाने दे भाई, डर गया है वो. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....बच्चा है या जेट प्लेन, इतना तेज कौन भागता है भाई.


यह भी पढ़ें: नेपाल का देसी माइकल जैक्सन, हिंदी गाने पर चचा के ब्रेक डांस ने उड़ाया गर्दा