Trending Bachche Ka Video: बच्चे जब बड़ों को काम करता हुआ देखते हैं तो अपनी हरसंभव मदद करने की कोशिश करना चाहते हैं. बच्चे खासकर अपनी मां के साथ बहुत स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते हैं और उनकी हेल्प करने के लिए हमेशा तैयार भी रहते हैं. ऐसे ही एक बच्चे का अपनी मां की मदद करने का वीडियो सामने आया है, जिसमें इस बच्चे को लगभग अपने ही ऐसे बराबर पानी के जार उठाते हुए देखा गया है.


बच्चे का ट्रक से पानी के जार उतारने में अपनी मां की मदद करने का ये दिल जीत लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो को, भारतीय पुलिस सेवा (IPS Ofiicer) के अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है और इस छोटे लड़के के प्रयासों की जमकर तारीफ भी की है. इस छोटी सी क्लिप में, बच्चे को एक ट्रक से खाली पानी के जार उठाते और अपने नन्हें कदमों से चलकर घर के अंदर जाते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. बच्चे के इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है और यूजर्स इस मासूम के फैन हो गए हैं.


वीडियो देखिए:






मासूम ने जीत यूजर्स का दिल


आईपीएस अधिकारी ने वीडियो ट्विटर (Twitter Video) पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, "उम्र और कद में छोटा होने के बावजूद मदद की भावना बहुत अधिक है. माता-पिता ने एक अनोखा हीरा तराशा है." इस क्यूट वीडियो को अब तक 14.8k व्यूज और हजार लाइक्स भी मिल चुके हैं. कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट करके इस बच्चे की खूब तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "इतना प्यारा, प्यारा बच्चा." एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "ये अपने साइज बराबर जार उठा रहा है, बेहद क्यूट."


ये भी पढ़ें:


'दिन शगना दा' पर दोस्तों ने की मजेदार जुगलबंदी, कोई बना दुल्हनिया तो किसी ने पीटे बर्तन