Viral Video: टीवी पर एंकरिंग के दौरान बीच में आया बच्चा, फिर क्या हुआ, देखें
कोरोना महामारी के कारण घर से काम करने के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियों में एक महिला के एंकरिंग के दौरान ही उसका 10 महीने का बच्चा वहां आ जाता है. इस वीडियो को अब तक 1.7 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत से लोग 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं. घर से कार्य करते समय के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. अब एक न्यूज एंकर के वेदर रिपोर्ट पढ़ने के दौरान उसके 10 महीने के बेटे के बीच में आने का वीडियो वायरल हो रहा है. ट्विटर पर ही इसे एक मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
इस वायरल वीडियो में ABC7 चैनल की एंकर लेस्ली लोपेज एक वेदर रिपोर्ट पढ़ रही थीं, तभी उसका बेटा आकर उसके पैरों के लिपट जाता है और फिर लोपेज उसे गोद में उठा लेती हैं. इस दौरान उन्हें हंसी भी आती है लेकिन वे रिपोर्ट के बारे में बताना जारी रखती हैं.
Baby on the move! There is no stopping adorable Nolan now that he can walk during Mommy’s (@abc7leslielopez) forecast. #Love #goodmorning #ThursdayThoughts #Babies #TheBest @ABC7 pic.twitter.com/jvUcaSMyGi
— Brandi Hitt (@ABC7Brandi) January 28, 2021
वीडियो को मिले 17 लाख से ज्यादा व्यूज इस वीडियो क्लिप को एबीसी 7 की न्यूज एंकर ब्रांडी हिट ने ट्विटर पर शेयर किया. इसके बाद यह वायरल हुआ और लोग इसे देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पार रहे हैं. इस वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर 4 हजार से अधिक 'रीट्वीट' और 34,000 से ज्यादा 'लाइक' के साथ 17 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन वीडियो पर लोगों ने कई तरह से रिएक्शन दिया है. एक यूजर ने लिखा "यह बिल्कुल हिस्टेरिकल है और बहुत प्यारा है. अब महामारी ने यह साबित किया है कि हम अपनी पर्सनल लाइफ को अपने काम में शामिल कर सकते हैं और बेहतर हो सकते हैं!"
Luv this. ???? Moms doing their thing. Go @abc7leslielopez! https://t.co/jSn2HRNuss
— Elizabeth Banks (@ElizabethBanks) January 28, 2021
वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि "वैश्विक महामारी के बारे में मेरी पसंदीदा थिंग यह है कि मॉम्स को घर से ही काम करते देखा जाता है और उनके बच्चे टीवी पर उन्हें जॉइन करते हैं." एक्ट्रेस एलिजाबेथ बैंक्स ने भी इस वीडियो क्लिप को रीट्वीट किया. वीडियो के वायरल होने के बाद लोपेज ट्वीट करके लोगों को खुशी जताने के लिए धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें
चीन पर '13' का साया, क्या अब सामने आ पाएगा वुहान से निकले कोरोना वायरस सच?