Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब कौन सा वीडियो वायरल (Viral Video) हो जाए इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. हाल ही में के दिनों में यूजर्स को मजेदार और फनी कंटेंट (Funny Video) से भरपूर वीडियो काफी पसंद आए हैं. ऐसे में इन दिनों एक वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. जिसमें एक मासूम बच्चे की भावनाओं के साथ अचानक ही खेल होते देखा जा रहा है.


वायरल हो रही वीडियो में बच्चे को देखा जा रहा है. जिसकी मासूमियत सोशल मीडिया पर लाखों यूजर्स के दिलों पर जमकर छा गई है. कई यूजर्स इस बच्चे के खास वीडियो को लूप में देखने को मजबूर हो गए हैं. वीडियो में बच्चे को जीवन में पहली बार नींबू खाते देखा जा रहा है. जिसके स्वाद को चखते ही बच्चे को झनझनाहट होने लगती है.






वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को सोशल मीडिया पर ज़ैनब तहसीन नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक परिवार को रेस्टोरेंट में बैठे देखा जा रहा है. इस दौरान वह अपने ऑर्डर का इंतजार करते नजर आ रहे हैं. तभी बच्चे की मां उसे नींबू दिखाती है. जिस पर बच्चा उसे खाने के लिए हामी भर देता है. बच्चे जैसे ही नींबू को खाता है, उसका खट्टा स्वाद उसके पूरे मुंह को खट्टा कर देता है.


वीडियो को मिले 23 मिलियन व्यूज


बच्चे को वीडियो में पहले तो मां के हाथ से नींबू लेकर खाते फिर उसके स्वाद से तौबा-तौबा करते देखा जा सकता है. बच्चा अपने हाथों से अपनी जीभ को साफ करने की कोशिश करता नजर आ रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.8 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.


यह भी पढ़ेंः
Video: देखते ही देखते कैमरे के सामने गायब हो गई लड़की, पब्लिक बोली- 'मिस्टर इंडिया पार्ट टू'