Video: स्कूल फंक्शन में बच्चे ने किया नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस, काफी मजेदार है ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्चा अपने डांस स्टेप्स को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है. एक वायरल वीडियो में बच्चे को नोरा फतेही के हिट सॉन्ग पर डांस स्टेप्स करते देखा जा रहा है.
![Video: स्कूल फंक्शन में बच्चे ने किया नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस, काफी मजेदार है ये वीडियो child is seen performing dance steps on Nora Fatehi hit song In viral video Video: स्कूल फंक्शन में बच्चे ने किया नोरा फतेही के गाने पर जबरदस्त डांस, काफी मजेदार है ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/30/ec903187749b78729a357e9ad342f3af1675062208947212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dance Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर लाखों की तादाद में वीडियो रोजाना सामने आते हैं. जिनमें से कुछ ही ऐसे वीडियो होते हैं जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच पाते हैं और वह यूजर्स का मनोरंजन करने के साथ ही लंबे समय तक वायरल होते हैं. हाल ही के दिनों में सोशल मीडिया पर डांस वीडियो की भरमार देखी गई है. जो यूजर्स को काफी पसंद आ रहे हैं.
वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों को इंस्टाग्राम पर रील्स बनाते देखा जाता है. जो ट्रेंड हो रहे गानों पर अनोखे अंदाज में डांस करते नजर आते हैं. फिलहाल इन दिनों बच्चों को डांस करते देख हर कोई दंग रह गया है. छोटे-छोटे बच्चे भी स्कूलों में डांस परफॉर्म करने से लेकर रील्स बनाने में पीछे नहीं हैं. हाल ही में ऐसे ही एक बच्चे को देखा गया जिसके डांस को देखने के बाद हर किसी के पसीने छूट गए हैं.
View this post on Instagram
नोरा फतेही के सॉन्ग पर थिरका बच्चा
वायरल हो रही वीडियो एक छोटा सा बच्चा स्कूल के किसी फंक्शन पर सभी के डांस परफॉर्म करते नजर आ रहा है. जिस दौरान वह स्टेज पर आते ही धमाल मचा देता है. वीडियो में बच्चे को नोरा फतेही के हिट सॉन्ग पर जबरदस्त डांस करते देखा गया. वीडियो में बच्चा 'गर्मी' गाने पर डांस करते नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है.
यूजर्स को भाया वीडियो
वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि वह कई स्टेप्स में नोरा फतेही को भी मात दे रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर videonation.teb नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 4 हजार से ज्यादा लाइक्स और 32 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं, वहीं यूजर्स भी लगातार कमेंट कर अपने प्यारे रिएक्शन दे रहे हैं. यूजर्स ने मजे लेते हुए कमेंट किया है कि अब यह बच्चा स्कूल की सारी लड़कियों का क्रश हो गया है.
यह भी पढ़ेंः Video: समुद्र की गहराई में शार्क के मुंह से टकराया गोताखोर का सिर,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)