Video: पिता ने सिखाई खेल की बारीकी, बच्चे ने कर दी प्यारी सी भूल... वीडियो देखा क्या
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बच्चे को पिता के साथ खेलते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान खिल गई है. यहीं कारण है कि यह तेजी से वायरल हो रही है.
Funny Viral Video: अक्सर बच्चों को अपने माता-पिता के साथ खेलते और अपनी लाइफ के कुछ बेहतरीन पलों को जीते देखा जाता है. इस दौरान माता-पिता अपने बच्चों को नई-नई चीजें सिखाने की कोशिश करते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक बच्चे को अपने पिता के साथ खेलते देखा जा रहा है.
वीडियो में बच्चे के खेलने का अंदाज देख हर किसी के चेहरे पर हंसी खिल गई है. दरअसल, वीडियो में बच्चा अपने हाथ में बेसबॉल बैट लिए नजर आ रहा है. जो की प्लास्टिक के एक रॉड पर रखी गेंद को हिट करने की तैयारी में दिख रहा है. तभी उसका पिता उसे इस गेम की कुछ बारीकियां बताता है. जिस पर बच्चा उसे ठीक से नहीं समझ पाता और पिता के कही बातों को ही फॉलो कर एक शॉट खेलता है.
He followed the instructions.. 😂
— Buitengebieden (@buitengebieden) February 18, 2023
🎥 TT: cmwb19 pic.twitter.com/rh9BhFuh3j
पिता के साथ खेल रहा बच्चा
वायरल हो रही वीडियो में पिता अपने बेटे से कहता है कि अपनी नजरें गेंद पर रखो. जिसके बाद बच्चा उसे सही से नहीं समझ पाता और गेंद पर नजरें टिकाने के लिए वह आंखों से गेंद को छूने की कोशिश करता है. जिसके बाद वह एक तगड़ा शॉट खेलता है. जिसे देखने के बाद पिता की हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. वहीं बच्चा भी खुश नजर आता है.
यूजर्स को भाया वीडियो
फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 7 लाख 31 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 30 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है. वीडियो को ट्विटर पर buitengebieden नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. वीडियो को देख यूजर्स इसे बेहतरीन बता रहे हैं. वहीं ज्यादातर का कहना है कि यह काफी प्यारा वीडियो है.
यह भी पढ़ेंः महिला ने ऑनलाइन ऑर्डर किया 12 हजार रुपये का इलेक्ट्रिक टूथब्रश,