Video: लकड़ी से बना दिया बुलडोजर, टैलेंट से बच्चे ने किया हैरान
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, इसमें एक बच्चा अपने टैलेंट से सभी को हैरत में डालते देखा जा रहा है. बच्चा वीडियो में लकड़ी से बना जेसीबी चलाते दिख रहा है.
Trending Video: इस दुनिया में टैलेंट (Talent) की कोई कमी नहीं है. जहां कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने आस-पास हो रही जेसीबी (JCB) की खुदाई को देखना पसंद करते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी क्रिएटिव लोग हैं जो अपने टैलेंट के दम पर लकड़ियों को जोड़ कर ही जेसीबी बनाते दिख रहे हैं. फिलहाल ऐसे लोगों को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि जेसीबी का क्रेज काफी ज्यादा ही है.
दरअसल हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमारी दुनिया में क्रिएटिव और इन्नोवेटिव लोगों की कोई कमी नहीं है. हर किसी में टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है. वीडियो में बुलडोजर का दीवाना एक बच्चा अपने टैलेंट के दम पर एक बुलडोजर बनाते देखा जा रहा है.
👍 Engineering 👎 pic.twitter.com/xcAiWelipW
— Engineering Inventions (@engineering_i0) September 2, 2022
बच्चे ने टैलेंट से किया कमाल
वीडियो को इंजीनियरिंग इनवेंशन नाम के ट्विटर पेज से शेयर किया गया है. इसमें एक बच्चे को लकड़ी से बना बुलडोजर का इस्तेमाल करते देखा जा रहा है. वीडियो में बच्चा लकड़ी से बने अस्थाई बुलडोजर से खेल करते देखा जा रहा है, इसे देख हर कोई दंग रह गया है.
वीडियो हुआ वायरल
लकड़ी से बना होने के बाद भी वह बुलडोजर (Bulldozer) जमीन को खोदने के काम बड़ी ही आसानी से करती दिख रही है. इसीलिए हर कोई बच्चे को भविष्य का सबसे बड़ा इंजीनियर बता रहे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 21 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
"मेरे सैंया सुपरस्टार" गाने पर दुल्हन ने किया लाजवाब डांस, Video देखकर देखते रह जाओगे
Shocking Video: कटी पतंग की तरह हवा में गिरता दिखा प्लेन, करतब देख पायलट के कायल हुए यूजर्स