Child Marriage Viral Video: शादी एक पवित्र बंधन माना जाता है. इसके साथ ही शादी दो लोगों के बीच आपसी समझ प्यार व्यवहार से भरा उम्र भर का रिश्ता होता है. भारत में शादी के लिए कानूनन एक उम्र तय की गई है. लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है तो वहीं लड़कों की शादी की उम्र 21 साल तय की गई है.


इस उम्र से कम उम्र में दोनों में से अगर कोई शादी करता है. तो वह कानूनन अपराध होता है. लेकिन सोशल मीडिया पर इन दिनों बाल विवाह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटा बच्चा क अपने से काफी बड़ी उम्र की लड़की से शादी करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को लेकर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. 


महिला से हुई छोटे बच्चे की शादी


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शादी होती हुई दिखाई दे रही है. शादी की स्टेज पर एक छोटा सा बच्चा अपने सब बड़ी उम्र की एक लड़की को वरमाला पहनाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसके बाद में वह लड़की भी उसे वरमाला पहनाती हुई दिखती है. वीडियो में आसपास काफी लोग भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.


वीडियो में देखने से यह साफ पता चलता है कि लड़का उम्र में लड़की से काफी छोटा है. उसकी उम्र देखने से 10-12 साल लग रही है. तो वहीं लड़की 25-26 साल की नजर आ रही है. बाल विवाह का यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है.  सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 




 


राजस्थान पुलिस ने दिया जवाब


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे इस वीडियो को @divya_gandotra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए यूज़र ने कैप्शन में राजस्थान पुलिस को टैग करते हुए लिखा 'नमस्ते @पुलिसराजस्थान, राजस्थान में आज भी बाल विवाह खुलेआम हो रहा है. इस मुद्दे के समाधान के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है?.' राजस्थान पुलिस ने जिसके जवाब में कहा 'कृपया संबन्धित थाना क्षेत्र, तहसील एवं जिले की जानकारी साझा करें.' 


और लोग कर रहे हैं कमेंट


इस पर और भी लोगों के काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'बाल विवाह सही ऑप्शन था अब मैं  36 साल का हो गया हूं अब तक शादी नहीं हुई.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'बालिका वधू सीजन 2024'  एक और अन्य यूज़र ने लिखा है 'उस महिला को  गिरफ्तार करो.. और इन दोनों के माता-पिता को भी  गिरफ्तार करो.'


यह भी पढ़ें: हिजाब पर मलेशिया में बना पुराना ऐड वायरल, ऐसे बदनाम हो रहा पाकिस्तान