Child Playing With Python Video Viral: अगर आपका सामना किसी अजगर से हो जाए तो उस वक्त आपका क्या रिएक्शन होगा? बेशक आप चौंक जाएंगे. अपनी मदद के लिए चीखेंगे -चिल्लाएंगे. लोगों को आवाजें देंगे या खुद कोई तरकीब निकालकर अपनी जान बचाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अजगर इतना खतरनाक जीव है, जिसमें इंसानों और जानवरों को जिंदा निगल लेने की ताकत होती है. एक बार जब ये किसी को पकड़ लेता है, तो उसका बचना लगभग नामुमकिन हो जाता है. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे.
जिस अजगर को देखकर इंसान का दिमाग काम करना बंद कर देता है, एक छोटा सा बच्चा उसी के साथ मस्ती से खेलता नजर आ रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विशालकाय अजगर से डरने के बजाय एक बच्चा उसके साथ निडर होकर खेल रहा है. उसे इस बात की कोई फ्रिक नहीं है कि वो उसे नुकसान भी पहुंचा सकता है. आमतौर पर बच्चे ऐसे जीवों को देखकर डर के मारे रोने लगते हैं. लेकिन बच्चा हसं-हंसकर खेल रहा है.
अजगर के साथ मस्ती करने लगा बच्चा
यहां हैरान करने वाली बात यह भी है कि अजगर भी बच्चे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा रहा और ना ही उसपर झपट्टा मारने की कोशिश कर रहा है. वीडियो को देखकर लग रहा है कि अजगर और बच्चे में काफी अच्छी दोस्ती है. दोनों आपस में मस्ती कर रहे हैं. अजगर बच्चे को अपनी गोद में खिला रहा है. अजगर बच्चे पर तब भी हमला नहीं बोलता, जब वो उसका मुंह पकड़ लेता है और इधर-उधर घूमाने लगता है.
यूजर्स ने बच्चे को कहा बहादुर
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर ने भी तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'ये किसका बहादुर बच्चा है यार'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'वीडियो बनाने वाला शख्स बच्चे की जिंदगी के साथ खेल रहा है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'मुझे तो देखकर ही डर लग रहा है'.
ये भी पढ़ें: रेलिंग से फिसलने की कोशिश पड़ी भारी, जमीन पर धड़ाम हुआ शख्स, बचाने के बजाय वीडियो बनाती रही गर्लफ्रेंड- Video