Child save kid on slippery slide: बचपन में झूला झूलना किसे पसंद नहीं होता. झूला झुलते हुए बच्चे न जाने कितनी बार गिरते हैं और चोट खाते है लेकिन अगले दिन फिर उसी जोश से झूला झुलने चले जाते हैं. बच्चों के झूला झूलने के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो वाकई काफी क्यूट होते हैं तो कुछ वीडियो चौंका देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप भी बच्चे की समझदारी के कायल हो जाएंगे. वीडियो में एक बच्चा जिस समझदारी से दूसरे बच्चे को बचाता है वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
बच्चे की समझदारी ने जीता दिल
वायरल हो रहे वीडियो में दो बच्चे पार्क में स्लिपरी स्लाइड (slippery slide) झूले पर खेल रहे होते हैं, तभी एक बच्चा झूले के ऊपर चढ़कर झूले से फिसलता है उसे पता नहीं होता कि झूले के नीचे की तरफ एक छोटा बच्चा खड़ा है. स्लाइडर पर फिसलते वक्त जैसे ही बच्चा दूसरे छोटे बच्चे को झूले के नीचे की तरफ देखता है वह बड़ी ही फुर्ती से झूले के कॉर्नर को पकड़ कर बीच में ही रुक जाता है. बच्चा खुद को स्लाइडर पर संभालने की कोशिश करता है, तभी छोटे बच्चे के पैरेंट्स आकर बच्चे को वहां से उठाते हैं. बच्चे की इस समझदारी से छोटे बच्चा गिरने से बच गया.
देखें वीडियो:
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे बच्चे की तारीफ
सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो इंस्टाग्राम (Instagram) के sothishappened नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अभी तक 52 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे है और बच्चे की तारीफ भी कर रहे है. एक यूजर ने लिखा- 'स्मार्ट किड', वहीं दूसरे यूजर ने बच्चे को 'हीरो' बताया.
यह भी पढ़ें: Watch: बीच सड़क पर डांस कर रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाए डंडे, वीडियो देख नहीं रूकेगी हंसी
यह भी पढ़ें: Watch: ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने वाले जरूर पढ़ें यह खबर, कहीं आप भी तो फेक पेमेंट के नहीं हो रहे शिकार