जंगल में कुछ ऐसे खूंखार जानवर घूमते हैं, जिनको देखते ही अन्य जानवरों का शरीर थर-थर कांपने लगता है. इन खूंखार जानवरों में एक नाम टाइगर का भी शामिल है. टाइगर अपने शिकारी को अगर एक बार देख ले तो चाहे जो हो जाए, उसे अपने चंगुल में फांसकर ही रहता है. लेकिन कुछ लोग टाइगर से बिल्कुल नहीं डरते. डरना तो दूर, वो उन्हें बिल्कुल ऐसे पालते हैं जैसे किसी पालतू कुत्ते को पाला जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर टाइगर का एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बच्चा टाइगर को लेकर घूमता हुआ नजर आ रहा है.
इस वीडियो को पाकिस्तान के एक यूट्यूबर नौमान हसन ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्चा टाइगर को बिल्डिंग में इधर-उधर लेकर टहला रहा है. उसे टाइगर से बिल्कुल डर नहीं लग रहा और ना ही टाइगर बच्चे को कोई नुकसान पहुंचा रहा है. दोनों एक दूसरे के साथ इस तरह टहल रहे हैं जैसे कितने अच्छे दोस्त हों. बच्चा निडर होकर टाइगर को टहला रहा है. टाइगर भी बच्चे की कंपनी को एन्जॉय कर रहा है.
यूट्यूबर के पास कई खूंखार जानवरों का कलेक्शन
बता दें कि नौमान हसन के पास कई खूंखार जानवरों का प्राइवेट कलेक्शन है. उनके पास टाइगर के साथ-साथ शेर, मगरमच्छ, तेंदुआ जैसे कई खूंखार जानवरों का कलेक्शन है. चूंकि ये सभी जानवर पालतू हैं, इसलिए ये किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते.
क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन?
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कुछ यूजर्स ने बच्चे की बहादुरी की तारीफ की है तो कुछ ने इसे खतरनाक बताया है. एक यूजर ने कहा, 'टाइगर के आसपास रहना बहुत खतरनाक है, क्योंकि ये एक शिकारी है.' जबकि दूसरे ने कहा, 'इस दुनिया में बेवकूफों की कोई कमी नहीं है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'यह इंसानी बुद्धि का सबसे मूर्खतापूर्ण काम है'.
ये भी पढ़ें: क्या आपको अपनी जिंदगी बहुत कठिन लगती है? ये VIDEO देखने के बाद भगवान से कभी नहीं करेंगे शिकायत