भारत में जुगाड़ू लोगों की कमी नहीं है. आपको हर गली और कूचे में अलग-अलग तरीके के जुगाड़ू लोग देखने को मिल जाएंगे. आमतौर पर छोटे बच्चों को अकेले बाइक पर लेकर सफर करना बहुत मुश्किल होता है. कुछ लोग बच्चों को बाइक पर अपने आगे बैठा लेते हैं. जबकि कुछ लोग ऐसा करना सही नहीं मानते. क्योंकि इससे दुर्घटना का शिकार होने का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक जुगाड़ू पिता का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक पिता अपने बच्चे को बाइक पर ले जाता हुआ नजर आ रहा है.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पिता ने बच्चे को न तो बाइक पर अपने पीछे बैठाया है और ना ही आगे. अब आप सोच रहे होंगे कि भई! फिर किधर बैठाया है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता गाय या भैंस का दूध घर-घर में देकर अपने घर की ओर लौट रहे हैं. इस दौरान उनका बच्चा भी साथ ही था. बच्चे की उम्र 2 साल जान पड़ती है. घर लौटते वक्त जब दूध का कंटेनर खाली हो गया तो इस पिता के दिमाग में एक धांसू आइडिया आया. उन्होंने बच्चे को अपने पीछे या आगे न बिठाकर दूध के खाली कंटेनर में खड़ा कर दिया, जो बाइक के साइड में फंसा हुआ था.
लोगों को पसंद आ रही क्लिप
इसके बाद पिता बाइक चलाकर घर की ओर बढ़ने लगते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूध के कंटेनर में बच्चा आराम से खड़ा है. उसके चेहरे पर चिंता की कोई लकीरें नजर नहीं आ रही हैं. उसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वह इस यात्रा को एन्जॉय कर रहा है. आमतौर पर ऐसी स्थिति में बच्चे अक्सर रोते नजर आते हैं, लेकिन ये बच्चा एकदम शांत और चुपचाप दूध के कंटेनर में खड़ा रहा. पूरे सफर के दौरान इसने कहीं भी अपने पिता को परेशान नहीं किया. इंटरनेट पर ये वीडियो खूब सर्कुलेट किया जा रहा है. लोगों को ये क्लिप काफी पसंद आ रही है.
एक्टर ने शेयर किया वीडियो
इस वीडियो को 'एक्स' पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने शेयर किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जुगाड़ू बाप'. इस वीडियो को देखने के बाद कई यूजर्स ने भी अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'भारत में कुछ भी हो सकता है.' जबकि दूसरे यूजर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा, 'ये काफी खतरनाक हो सकता है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'जुगाड़ के नाम पर भारतीय जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं.'
ये भी पढ़ें: 10 दिनों से नहीं आ रही थी 'पॉटी'...तो डॉक्टर के पास गया शख्स, इलाज के बाद इतनी आई कि हो गई 'मौत'