Mobile Snatching Video: भारत में रोजाना बहुत से लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. ट्रेन में अक्सर लूटमार और चोरी की घटनाए होती रहती हैं. इससे बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा रेलवे स्टेशनों पर सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए जाते हैं. रेलवे स्टेशन नंबर आरपीएफ यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की तैनाती की जाती है. 


तो वहीं जगह-जगह पर कैमरे भी लगाए जाते हैं. लेकिन बावजूद इसके चोर इतने शातिर होते है कि चोरी की घटना को अंजाम दे ही देते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों रेलवे स्टेशन से एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक बच्चा मोबाइल फोन चुराते दिख रहा है. वीडियो देख आप भी हैरान रह जाएंगे. 


बच्चे ने चुराया मोबाइल फोन


वायरल हो रहे इस वीडियो में रेलवे स्टेशन का एक प्लेटफार्म दिखाई दे रहा है. जहां पर एक ट्रेन गुजरती हुई दिखाई दे रही है. ट्रेन में बहुत से यात्री बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान प्लेटफार्म पर कुछ लोग भी चलते हुए जा रहे हैं. इसी बीच एक बच्चा प्लेटफार्म पर ट्रेन के करीब से चलता हुआ दिखाई दे रहा है. पहली बार में देखने पर यह आम दृश्य नजर आता है. लेकिन गौर से देखने पर समझ आता है. 


बच्चा किसी वारदात की फिराक में है. कुछ सेकंड्स बाद ही वह चलती हुई ट्रेन की खिड़की में हाथ डालता है और भागने लगता है. आसपास बैठे लोग समझ नहीं पाते क्या हुआ. दरअसल बच्चे ने पलक झपकते ही बड़े शातिराना अंदाज में विंडो सीट पर बैठे यात्री के हाथ से मोबाइल छीन लिया होता है. बच्चे की यह हरकत देखकर लोग दंग रह गए. सोशल मीडिया पर बच्चे की फोन चोरी का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट 


वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @_fear_of_life_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 10 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. इस पर लोगों के काफी मजेदार कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजरनेम कमेंट करते हुए लिखा है 'वीडियो बनाने वाला भी मिला हुआ है.' एक और अन्य यूजर ने कमेंट किया है 'उसी का बांदा वीडियो बना रहा है.. ताकि उसके चोरों वाले ग्रुप में डाल कर लिख सके "वर्किंग टाइम". एक और यूजर ने कमेंट किया है 'अगर पकड़ा जाता तो बोलता प्रैंक था.'


यह भी पढे़ं: पानी में आग लगाई... लाल साड़ी पहनकर लड़की ने किया कातिलाना डांस, वीडियो देख खुला रह जाएगा आपका मुंह