Video: हीरोगिरी दिखाना पड़ा भारी, जबरदस्त अंदाज में स्टंट दिखाकर लिया थप्पड़ का बदला
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक हैरतअंगेज वीडियो सामने आया है, इसमें एक बच्चे को स्टंट दिखाकर अपने थप्पड़ का बदला लेते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स हैरत में दिख रहे हैं.
Stunt Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसे कई वीडियो देखे जाते हैं, जिन्हें देख पहले तो काफी हैरानी होती है, वहीं उसका अंत देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही फनी वीडियो (Funny Video) सोशल मीडिया पर सामने आया और फिर देखते ही देखते यूजर्स के बीच छा गया. जिसे देख यूजर्स अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.
वायरल हो रही यह वीडियो ज्यादातर यूजर्स को उनका शरारती बचपन याद कराते देखी जा रही है. वीडियो में दो बच्चों को देखा जा सकता है, जो की आपस में काफी खतरनाक खेल को खेलते नजर आ रहे हैं. इसे देख यूजर्स पहले तो काफी हैरान होते हैं. वहीं वीडियो में आगे बढ़ते ही उनकी हंसी का ठिकाना ही नहीं रहता है.
View this post on Instagram
हैरतअंगेज अंदाज में लिया बदला
'जैसे को तैसा' यह कहावत तो हर किसी ने सुनी ही होगी. वायरल हो रही वीडियो में हमें यहीं देखने को मिल रहा है. वीडियो की शुरुआत में एक बच्चा जमीन पर लेट कर गुलाटी मारकर खड़ा होता है और सोफे पर बैठे बच्चे को जोरदार थप्पड़ जड़ देता है. यूजर्स समझ ही नहीं पाते की यह क्या हो रहा है. तभी सोफे पर बैठा बच्चा अपना बदला लेने के लिए उठ खड़ा होता है.
वायरल हो रहा वीडियो
वह बच्चा सोफे पर से ही बैक फ्लिप (Back Flip) लगाकर सभी कौ हैरान कर देता है. इसके बाद वह उस बच्चे की ओर बढ़कर अपना बदला लेते हुए जोरदार तमाचा (Slap) उसके गाल पर जड़ देता है. जिसे देख यूजर्स समझ जाते हैं की दोनों के बीच स्टंट (Stunt) करने की शर्त लगी होगी और उसमें सोफे पर बैठे बच्चे ने यह शर्त खतरनाक अंदाज में जीत ली. फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रही है.
इसे भी पढ़ेंः
Video: बिल्ली नहीं ये भूत है, मुखौटा पहने शख्स को देख उल्टे पैर भागी दो पालतू बिल्लियां
Video: तोते को आइसक्रीम खाते देखा है कभी? ज्यादा बाइट के लालच में जम गई जीभ