Video: मां ने बच्चे से छीना मोबाइल तो घर में कर दी तोड़फोड़, लाखों का नुकसान
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जो यह बता रहा है कि बच्चों को मोबाइल लत लगना कितना खराब हो सकता है.
Viral Video: आधुनिक युग में तेजी से बदलते समय के साथ हर कोई तकनीक (Technology) की कैद में बंधता जा रहा है. एक ओर सोशल मीडिया (Social Media) युवाओं को नशे की लत से भी बुरी तरह बर्बाद कर रही है. वहीं अब मोबाइल (Mobile) एक वरदान के बजाए अभिशाप बनता जा रहा है. हाल ही में इसका उदाहरण हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिला.
वैसे तो हम सभी अपने आस-पड़ोस में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चों को मोबाइल का आदी होते देख सकते हैं. जो ज्यादातर समय मोबाइल में खोए नजर आते हैं. वहीं अगर उनसे मोबाइल वापस ले लिया जाए तो इसका उन पर काफी बूरा प्रभाव चंद सेकेंड में देखने को मिल जाता है. हाल ही में एक ऐसी ही घटना देखने को मिली है.
घर पर ये तबाही 15 वर्षीय बच्चे ने मचाई क्योंकि उसकी माँ ने उसका मोबाइल फ़ोन ले लिया था. दृश्य देखकर स्पष्ट है कि माता-पिता के लिए आज की पीढ़ी को मोबाइल अडिक्शन से बचने एवं इमोशंस + एक्शन्स पर नियंत्रण रखने की सीख, परवरिश में देना कितना जरूरी है. pic.twitter.com/dAcFareSX7
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) September 16, 2022
सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
दरअसल आईपीएस अधिकारी दिपांशू काबरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इसमें एक महिला को रोते सुना जा सकता है, जो अपने मोबाइल पर घर के बूरे हालात को दिखाते देखी जा रही है. वीडियो में घर में हुई तोड़फोड़ को देख अंदाजा लगाया जा रहा है कि किसी चोर या फिर डकैत ने उनके घर का इतना बूरा हाल किया है.
मोबाइल वापस लेने पर घर में तोड़फोड़
फिलहाल वीडियो को शेयर करने के साथ ही दीपांशू ने कैप्शन में लिखा, "घर पर ये तबाही 15 वर्षीय बच्चे ने मचाई क्योंकि उसकी मां ने उसका मोबाइल फ़ोन ले लिया था. दृश्य देखकर स्पष्ट है कि माता-पिता के लिए आज की पीढ़ी को मोबाइल एडिक्शन से बचने और इमोशंस और एक्शन्स पर नियंत्रण रखने की सीख, परवरिश में देना कितना जरूरी है."
लाखों का हुआ नुकसान
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मोबाइल (Mobile) छीनने पर एक छोटे से बच्चे ने पूरे घर में तोड़ फोड़ कर दी. इससे लाखों का नुकसान साफ देखा जा रहा है. बच्चे ने घर की टीवी से लेकर किचन और बाकी सामानों को तोड़ दिया था. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वहीं यूजर्स अपने बच्चों को मोबाइल के लत से बचाने की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Funny Video: शरारती दादाजी ने खिड़की से कुत्ते को ऐसे डराया, बेचारे की चीख निकल पड़ी
मां के लिए खाना बनाती दिखी 2 साल की बच्ची, दिल जीत लेगा ये क्यूट Video