ठंड से बचाने के लिए मेमने को आग की गर्मी दे रहा है बच्चा, Video देख आप भी कहेंगे- So Cute..!
Viral Video: वीडियो में दिखाया गया है कि ठंड से बचाने के लिए एक बच्चा, मेमने को आग की गर्मी दे रहा है, जिसकी मासूमियत पर इंटरनेट की जनता फिदा हो गई है. आपका भी दिल जीत लेगा ये क्यूट वीडियो.
![ठंड से बचाने के लिए मेमने को आग की गर्मी दे रहा है बच्चा, Video देख आप भी कहेंगे- So Cute..! child warming a lamb to save it from cold cute viral video ठंड से बचाने के लिए मेमने को आग की गर्मी दे रहा है बच्चा, Video देख आप भी कहेंगे- So Cute..!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/09/eed77fa99b599de819421885dacf6d8b1675930501696452_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending Kid Video: सर्दी के मौसम में जब कड़ाके की ठंड पड़ती है तो घर से बाहर निकलने का बिलकुल मन नहीं करता है, ऐसा लगता है पूरे टाइम रजाई के अंदर घूसे रहो. ऐसे में सड़क पर रहने वाले मासूम बच्चों और जानवरों की फिक्र लगभग सभी को होती है जो तेज सर्द हवाओं के बीच खुले आसमान के नीचे अपना जीवन जीने को मजबूर होते हैं. ठंड से बचने के लिए इंसान तो काफी जुगाड़ कर लेते हैं, लेकिन बेजुबान जानवर ऐसा करने में असमर्थ होते हैं. ये तो शुक्र है कि कई लोग ऐसे भी होते हैं जो आवारा जानवरों को ठंड में कपड़े पहना देते हैं.
सोशल मीडिया पर आए ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं, जिनमें जानवर और इंसान के बीच के प्रेम और लगाव जो दिखाया जाता है. ऐसा ही एक बहुत प्यारा वीडियो (Cute Viral Video) सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें एक बच्चा ठंड से मेमने को बचाने के लिए उसको आग के आगे बैठकर अपने हाथों से ताप रहा है. ये दृश्य देखकर आपके मुंह से भी अपने निकल पड़ेगा कि ये सब कितना क्यूट है. बच्चे और मेमने के बीच का बॉन्ड दिखाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. आप भी इस वीडियो को कई बार लूप में देखना पसंद कर सकते हैं.
वीडियो देखिए:
बचपना बचा रहे तो मानो दुनिया बची रहेगी। pic.twitter.com/gtNnLKV419
— Dr Sumita Misra IAS (@sumitamisra) February 8, 2023
बचपना बना रहे यूहीं..
वीडियो में आपने देखा कि एक बच्चा कड़ाके की सर्दी में आग ताप रहा है और उसके पास एक मेमना भी मौजूद है. वो अपने साथ-साथ मेमने को भी तापता रहता है ताकि वो भी ठंड से बचा रहे. इस प्यारे वीडियो को आईएएस डॉ. सुमिता मिश्रा ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, "बचपना बचा रहे तो मानो दुनिया बची रहेगी." ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग उसे खूब शेयर भी कर रहे हैं. ये वायरल वीडियो (Viral Video) कब और कहां कैप्चर किया गया है, इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें: बड़ी मुश्किल से मिली थी खाने के लिए रोटी, गरीब शख्स ने उसे भी जानवरों को दे दिया... Video देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)