Baby Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन कुछ न कुछ वायरल (Viral Video) होते देखा जाता है. फिलहाल इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है कि कौन सा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगा. हाल ही में ऐसे कई वीडियो देखने को मिले हैं जो रोमांच से भरे होने के साथ ही यूजर्स का मनोरंजन करते नजर आते हैं. ऐसे में कई बार छोटे बच्चों के मासूमियत (Innocence) से भरे वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को लुभाते देखे जाते हैं.
छोटे बच्चों का बचपन कई शरारतों और प्यार से भरा होता है. जहां हर कोई उनकी छोटी से छोटी ख्वाहिश को पूरा करते देखा जाता है. वहीं उनकी शरारतें हर किसी का दिल जीत लेती हैं. हाल ही में एक छोटे से बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में छोटा सा बच्चा अपनी मासूमियत से सभी का दिल जीत रहा है.
बियर को देख खुश हुआ बच्चा
वायरल हो रहे वीडियो को सोशल मीडिया पर अटेरबी होरिया नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. वीडियो में एक बच्चा अपनी मां की गोद में बैठा नजर आ रहा है. बच्चे को भूख लगने पर उसका पिता उसे दूध से भरी बोतल ऑफर करता है इस पर बच्चा उसे पीने से मना कर देता है. वहीं वीडियो में पिता जब बच्चे को अपनी बियर की बोतल पीने के लिए ऑफर करता है तो बच्चे की आखों में खुशी और चमक आ जाती है.
वायरल हुआ वीडियो
बियर ऑफर होते ही बच्चे के खिले चेहरे और उसकी खुशी वाले रिएक्शन को देख सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 75 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
इसे भी पढ़ें- Video: ट्रक ड्राइवर बन बैठा म्यूजिशियन बंदा, हैरतअंगेज अंदाज में बजाया हॉर्न