बच्चे ने बाप को आयरन मैन फिल्म ना दिखाने पर लिखा थ्रेट लेटर, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ स्क्रीनशॉट
Child Threat Letter: आज कल के बच्चे काफी तेज हो गए हैं. फिल्म के पीछे उनकी दीवानगी सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट को देखकर लगाया जा सकता है. एक बच्चे ने पिता को धमकी तक दे दी है.
Child Threat Letter: हर घर में बच्चे होते हैं. कोई बच्चा सीधा तो किसी का बेटा शरारती होता है. हर कोई उसे उसकी आदतों के हिसाब से प्यार करता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे बच्चे के कारनामे आपको बताने वाले हैं, जिसे सुनकर आपको काफी हैरानी होगी. सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटे ने अपने पिता को थ्रेट लेटर लिख दिया है. पिता ने इसकी जानकारी देते हुए उसके बाद उन्होंने क्या किया? यह बताया है. आइए धमकी लेटर में बच्चे ने क्या लिखा था और पिता ने उसपर क्या एक्शन लिया जानते हैं.
वायरल लेटर में लिखी थी ये बात
आठ साल के बच्चे द्वारा लिखा गया एक प्यारा लेकिन धमकी भरा पत्र एक्स(ट्विटर) पर लाइक्स बटोर रहा है. शनिवार को लेखक और द बेबीलोन बी नामक व्यंग्य वेबसाइट के प्रबंध संपादक जोएल बेरी ने हाथ ले लिखे गए लेटर की एक तस्वीर साझा की. बचकानी लिखावट और गलत वर्तनी वाले शब्दों वाला यह नोट उनके आठ साल के बच्चे ने लिखा था. इसमें कहा गया, “जोएल बेरी का तत्काल मेल तुरंत खुला. प्रिय जोएल बेरी, अपने बच्चों के लिए आपको उन्हें आज रात आयरन मैन देखने देना चाहिए अन्यथा आपको मार दिया जाएगा. फ्रॉम गोवोर्मेट”. इस मनगढ़ंत धमकी को शेयर करते हुए बेरी ने लिखा, 'एक मेलमैन जो संदिग्ध रूप से मेरे 8 साल के बच्चे जैसा दिखता था, उसने इसे आज सुबह मेरे मेलबॉक्स में डाला.' एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उन्हें इसे देखने देने और उन्हें एक महत्वपूर्ण सबक सिखाने के बीच उलझा हुआ है कि हम इस घर में गैरकानूनी गोवर्मेट आदेशों का पालन कैसे नहीं करते हैं"
A mailman who looked suspiciously like my 8-year-old put this in my mailbox this morning pic.twitter.com/0h8vxCIj3m
— Joel Berry (@JoelWBerry) September 23, 2023
यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया
पत्र की इस तस्वीर को 81 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा, “कृपया इसे अपने घर में फ्रेम करने पर विचार करें. ऐसी शुद्ध सुंदरता और आनंद की वस्तु होना दुर्लभ है". एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, “मुझे बच्चों से बहुत प्यार है. वे खुद पर खतरनाक स्तर तक विश्वास करते हैं और मैं अपने लिए यही चाहता हूं.'' एक एक्स यूजर ने देखा कि कैसे "या तुम्हें मार दिया जाएगा" भाग छोटे फ़ॉन्ट में लिखा गया था और लिखा, "हालांकि वह छोटी लिखावट में फुसफुसाया हुआ खतरा था".
ये भी पढ़ें: सांप पकड़ने वाले इस डरावने वीडियो को देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल