Viral Video: ठेला नहीं खींच पा रही थी महिला, दो बच्चे आए और दिल जीतने वाला काम कर दिया
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो बच्चे एक महिला की उसके ठेले को धकेलने में मदद (Kids Helping Woman) करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो ने ऑनलाइन यूजर्स के दिल जीत लिए हैं
Trending: सोशल मीडिया पर ऐसे कंटेंट (Content) की भरमार है जो ये साबित करते हैं कि दुनिया (World) में अभी भी दयालुता और मानवता मौजूद है. एक वीडियो जिसमें दो बच्चे एक महिला को उसकी ठेला गाड़ी को धकेलने में मदद कर रहे हैं, इसी बात का ताजा उदाहरण है.
वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत एक महिला के साथ होती है, जो फलों से लदी अपनी ठेला गाड़ी को सड़क की ढलान से ऊपर धकेलने के लिए संघर्ष कर रही है. वीडियो में आस पास से अन्य लोग गुजरते दिखाई देते हैं, लेकिन कोई भी गाड़ी को आगे बढ़ाने में उसकी मदद नहीं करता है. वहां से गुजरने वाले सभी लोग उसके संघर्ष को नज़रअंदाज़ करना पसंद करते हैं.
वीडियो देखें:
आपकी डिग्री सिर्फ़ एक काग़ज़ का टुकड़ा है, अगर वो आपके व्यवहार में ना दिखे तो। pic.twitter.com/eHsuTYOGrh
— Mahant Adityanath 2.0🦁 (@MahantYogiG) August 8, 2022
आपने वीडियो में आगे देखा कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने दो छोटे बच्चे महिला की मदद करने की पेशकश करते हुए उसके पास पहुंचते दिखाई देते हैं. ऊपर से ठेले को खींचता है जबकि चोटी बच्ची महिला के साथ नीचे से ठेले को ऊपर धकेलती वीडियो में दिखाई देती है. दोनों बच्चों की सहायता महिला ठेले को सही जगह खींचने में सफल होती है. बच्चों को धन्यवाद देने के लिए महिला उन्हें पुरस्कार (reward) के रूप में दोनों बच्चों को एक-एक केला (Banana) देती है.
आपकी डिग्री एक कागज मात्र है
क्लिप को ट्विटर पर साझा करते समय कैप्शन में दिया गया है कि, "आपकी डिग्री (Degree) सिर्फ एक कागज का टुकड़ा है, अगर यह आपके व्यवहार में नहीं दिखाई देती है." इस वीडियो को 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और साझा किए जाने के बाद से ट्विटर पर इसे 40 हजार से अधिक लाइक्स भी मिल चुके हैं.
यूजर्स ने किए ढेरों कॉमेंट्स
यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में बच्चों की परवरिश की तारीफ करते हुए दिल खोलकर कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "माता-पिता (Parents) ने अपने बच्चों का सही पालन-पोषण किया है." एक अन्य ने कहा, "यह देखना अच्छा है कि बच्चों द्वारा मदद की पेशकश की जाती है." वहीं कुछ यूजर्स ने सहायता न देने के लिए वीडियो लेने वाले व्यक्ति की आलोचना भी की है जबकि अन्य कई यूजर्स ने ये दावा भी किया कि यह एक स्क्रिप्टेड वीडियो (Scripted Video) है.
ये भी पढ़ें:
Watch: नन्हें उस्ताद ने चलते टायर के अंदर दे मारी फुटबॉल, Harsh Goenka ने कही ये बात