Children Making Bomb After Watching Youtube: बच्चों को बचपन में ही सही गलत के बारे में शिक्षा देना बहुत जरूरी होता है. ताकि वह गलत करें बिना ही समझ जाए कि क्या चीज गलत है. और उसे नहीं करना है. टेक्नोलॉजी के इस दौर में मां-बाप की खास जिम्मेदारी बनती है. वह इस चीज को देखें कि उनके बच्चे क्या देख रहे हैं. क्योंकि अगर कम उम्र में ही गलत जानकारी हासिल करने लगेंगे.
तो फिर आगे चलकर उसके परिणाम काफी घातक साबित हो सकते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार में, बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में 7 साल से लेकर 12 साल के पांच छोटे बच्चे यूट्यूब वीडियो देखकर बम बनाना सीख रहे थे. तभी अचानक से धमाका हो गया. सोशल मीडिया धमाके के बाद का बच्चों का वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
यूट्यूब वीडियो देखकर बम बनाना सीख रहे थे बच्चे
तकनीक आपकी दोस्त भी है अगर सही से इस्तेमाल की जाए. अगर वहीं उसका गलत इस्तेमाल किया जाए तो फिर वह आपकी दुश्मन भी साबित हो सकती है. बिहार के मुजफ्फरपुर की घटना को जानने के बाद आप भी इस बात को 100 प्रतिशत मानने लगेंगे. बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में छोटे बच्चों ने जो काम किया है. उसे जानकर आप हैरान रह जाए. 7 से 12 साल की उम्र के बच्चे खेलते हैं कूदते हैं.. मस्ती करते हुए जिंदगी बताते हैं.
वहीं आजकल मोबाइल फोन ने इन बच्चों से खेलना कूदना छीन लिया है. बच्चे अब दिन भर घर में बैठे रहते हैं और फोन पर गेम्स खेलते रहते हैं. तो कुछ यूट्यूब चलाते रहते हैं. यूट्यूब में बच्चे क्या देखते हैं मां-बाप यह चेक ही नहीं करते. और इसी का परिणाम बहुत ना बड़ा है मुजफ्फरपुर के माता-पिता को. यूट्यूब से बम बनाने की वीडियो देखने लगे और देखते देखते बनाने भी लगे. इसी दौरान ब्लास्ट हो गया.
अस्पताल में कराने पड़े भर्ती
इन बच्चों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर माचिस की तीलियों और पटाखों के बारूद को जमा किया. उसके बाद उन्होंने ऐसे एक खराब टॉर्च में भारत फिर यह बच्चे इस बैटरी को स्पार्क करके विस्फोट करने की कोशिश करने लगे और इसी दौरान ब्लास्ट हो गया. हालांकि धामाका ज्यादा खतरनाक नहीं था. तो बच्चों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं. हाथ और चेहरे चल गए. हिसाब से की बात बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: माइक लेकर गाय का इंटरव्यू करने लगी बच्ची, सामने से मिला ये जवाब- खूब वायरल हो रहा वीडियो