Amazing Viral Video: 'आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है' यह कहावत हम कई बार सुनते रहते हैं. जिसका आसान भाषा में अर्थ होता है कि जरूरत पड़ने किसी भी समस्या का हल निकल ही जाता है. फिलहाल इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें गरीबी और अभाव में रहने के बावजूद दो छोटे बच्चों को बॉक्सिंग प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है. इस दौरान महंगे उपकरण नहीं खरीद पाने की स्थिति में वह पैरों में पहनने वाली चप्पल का इस्तेमाल करते नजर आ रहे हैं.
इन दिनों बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल में भी अपना भविष्य बनाते देखा जा रहा है. जिसके तहत बच्चे स्कूलों या फिर आस-पास किसी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स में अपने पसंदीदा खेल की प्रैक्टिस कर खुद को निखारते हैं. फिलहाल गरीबी और अभाव के कारण कई देशों में सरकार बच्चों तक खेल से संबंधित कुछ बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने में विफल हो जाती हैं. ऐसे में वहां रहने वाले बच्चों को अपना भविष्य उज्जवल बनाने के लिए जुगाड़ की तलाश करते देखा जा रहा है.
चप्पल से प्रैक्टिस कर रहे बच्चे
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें दो नीग्रो बच्चों को आपस में बॉक्सिंग की प्रैक्टिस करते देखा जा रहा है. इस दौरान जहां एक बच्चा बॉक्सिंग पंच और किक चला रहा है. वहीं उपकरणों की कमी होने पर दूसरा बच्चा प्रैक्टिस करने के लिए चप्पल का सहारा ले रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम पर strikingpadwork नाम के पेज से पोस्ट किया गया है.
वीडियो देख यूजर्स हुए मोटीवेट
उपकरणों की कमी के साथ ही गरीबी और अभाव के बावजूद जुगाड़ लगाकर अपने खेल को निखार रहे यह बच्चे सोशल मीडिया पर यूजर्स को काफी मोटीवेट कर रहे हैं. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 2 लाख 15 हजार से ज्यादा व्यूज और 3.5 मिलियन तकरीबन 35 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देख यूजर्स लगातार अपने रिएक्शन कमेंट करते नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने बच्चों की सराहना करते हुए लिखा 'कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से आते हैं. मायने यह रखता है कि आप कहां जा रहे हैं.'
यह भी पढ़ेंः Nature Video: आग लगाए जाने के बाद भी खड़ा रहा हरा-भरा पेड़,