Trending Video: आप सभी को अपने बचपन के दिन तो अच्छे से याद होंगे. सुबह उठना, नहाना और नाश्ता करके स्कूल (School) जाना किसी मिशन से कम नहीं होता था. हर किसी को आसान लगने वाला ये काम बच्चों के लिए एक बड़ा टास्क होता है. वहीं कुछ बच्चों को तो स्कूल के बाद अलग से ट्यूशन (Tution) जाना होता था. एक ‘मुसीबत’ के साथ एक ‘मुसीबत’ फ्री. वहीं बच्चों के इसी टेंशन को दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देख ऐसा लगेगा की मानो बच्चों के ऊपर कितनी ज्यादा टेंशन है. पढ़ाई से बच्चे इस कदर परेशान हैं कि अपना गुस्सा स्कूल बैग (School Bag) और किताबों (Books) पर निकाल रहे हैं. वीडियो में दिख रहे छोटे-छोटे बच्चे काफी गुस्से में लग रहे हैं. स्कूल बैग से तो उनकी नफरत वीडियो में साफ देखी जा सकती है.
पढ़ाई का गुस्सा स्कूल बैग पर निकला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप कुछ बच्चों को एक साथ सड़क पर देख सकते हैं. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि अभी-अभी बारिश हुई है. सड़क पर बने गड्ढे में पानी भरा हुआ है और ये नादान बच्चे गुस्से में अपना स्कूल बैग कीचड़ में फेंक रहे हैं. गुस्सा इतना ज्यादा है कि बैग को बार-बार कीचड़ से उठाकर उसमें पटक रहे हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो बच्चों के गुस्से को दिखाता है. वीडियो देखकर तो यही लगता है कि ये बच्चे पढ़ाई से बहुत ज्यादा परेशान हैं और आज अपने स्कूल बैग पर इनका सारा गुस्सा निकलेगा. वीडियो में एक मजेदार बात ये है कि कुछ बच्चे साइड में खड़े होकर इनको देख भी रहे हैं.
वायरल वीडियो
वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर novaic नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. 7 दिन पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 13 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘आखिर बच्चे तो बच्चे होते हैं.’ वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, ‘ये पढ़ाई का प्रेशर है, हमें समझना चाहिए.’
ये भी पढे़ं- Watch: ट्रेन चलाते पिता को देख नन्हे बच्चे ने दिया ऐसा रिएक्शन, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
ये भी पढे़ं- Watch: पैराग्लाइडिंग का ये वीडियो उड़ा देगा आपके होश, लोग बोले- एक ट्राई तो बनता है