अजगर होगा अपने घर का! 8 साल के बच्चे पानी से खींच लाए खूंखार दरिंदा, वीडियो देख थम जाएगी सांसें
Video: वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर पानी में तैर रहा था, तभी ये छोटे मगर 'दिलेर' छोकरों ने बिना किसी डर के उसे घेर लिया और फिर पूंछ पकड़कर बाहर खींचने लगे.

Trending Video: "डर किसे कहते हैं, ये बच्चों को कौन समझाए." 7-8 साल के नटखट छोकरों ने तालाब में कूदकर एक तगड़े अजगर को ऐसे बाहर घसीटा जैसे कोई गमछा धोकर सुखाने डाला हो. वीडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं. "बच्चों को छोड़ो, अजगर के दिल से पूछो वो कितना सदमे में है." सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर बड़े बड़े सूरमा भी हैरान-परेशान हैं. 7-8 साल के कुछ छोटे छोटे बच्चे तालाब में कूदकर एक मोटा-तगड़ा अजगर ऐसे बाहर खींच लाए, जैसे वो कोई रस्सी हो.
वीडियो में देखा जा सकता है कि अजगर पानी में तैर रहा था, तभी ये छोटे मगर 'दिलेर' छोकरों ने बिना किसी डर के उसे घेर लिया और फिर पूंछ पकड़कर बाहर खींचने लगे. जहां आम लोग अजगर देखकर 5 किलोमीटर दूर भाग जाते हैं, वहीं इन बच्चों ने उसे पकड़कर ऐसा खींचा जैसे 'बचपन का दोस्त' हो. अब इस वायरल वीडियो पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और कह रहे हैं...अजगर होगा तू अपने घर का.
अजगर से Wrestling, खेल-खेल में खींच लिया बाहर!
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में जो हो रहा है, जिसे देखकर बड़े बड़े दिलेर भी सोच में पड़ गए. 7-8 साल के कुछ छोटे-छोटे बच्चे तालाब में छलांग लगाकर एक भारी-भरकम अजगर को पानी से ऐसे बाहर खींच लाए, जैसे वो कोई पतंग की डोर हो. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मोटी, लंबी और डरावनी अजगरनुमा रस्सी पानी में तैर रही थी. तभी न जाने कहां से ये 'बालवीर गैंग' आई और सीधे पानी में कूद पड़ी. बिना डरे, बिना सोचे अजगर की पूंछ पकड़ ली और खींचना शुरू कर दिया.
View this post on Instagram
किसी ने खींची पूंछ तो कोई बैठा पीठ पर
कोई पूंछ पकड़ रहा था, तो कोई उसके शरीर पर बैठकर उसे बाहर धकेल रहा था. आखिरकार, कुछ सेकंड्स की कड़ी मेहनत के बाद बच्चों ने अजगर को घसीटते हुए तालाब से बाहर खींच लिया. अब सवाल ये उठता है कि इतना बड़ा अजगर इनके हाथ कैसे लग गया? क्या ये रोज ऐसे ही 'हाथों की सफाई' करते हैं?
यूजर्स ने ले लिए मजे
ये वीडियो वायरल होते ही पोस्ट पर लोगों के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. कोई हैरान था, तो कोई डर के मारे अपने फोन स्क्रीन से ही पीछे हट गया. लाखों बार देखे गए इस वीडियो पर यूजर्स ने लिखा...भाई, अजगर भी सोच रहा होगा गलत टाइम पर गलत तालाब में घुस गया. एक और यूजर ने लिखा... ये बच्चे नहीं, साउथ की मूवी के हीरो हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब शेर से भिड़ने की भी प्रैक्टिस कर लो बच्चों. कुछ यूजर्स ने कहा ये तो मोगली के भी बाप निकले.
यह भी पढ़ें: औरंगजेब की जगह फूंक दिए बहादुर शाह जफर... हिंदू संगठनों ने जला दी अंतिम मुगल बादशाह की तस्वीर, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
