Watch: कीड़े के जरिए अपने बेटे के घाव का इलाज करता दिखा चिंपैंजी, अब हो रही है रिसर्च
Trending Video: सोशल मीडिया पर एक मादा चिंपैंजी अपने बेटे का इलाज करने को लेकर काफी वायरल हो रही है. वहीं ओजौगा चिंपैंजी प्रोजेक्ट के शोधकर्ताओं उसके इस व्यवहार पर रिसर्च भी कर रहे हैं.
Trending Video In Hindi: आमतौर पर जब भी कभी आपको चोट लगती है तो सबसे पहले आप अपने घाव को साफ करने के लिए किसी एंटीसेप्टिक की तलाश करते हैं और उसके बाद आप उस पर एक पट्टी, कुछ रुई लगाकर उसे ठीक होने का इंतजार करते हैं. वहीं जानवरों को चोट लगने पर भी इसका इलाज करते देखा गया है. लेकिन इनका इलाज काफी अलग होता है.
इन दिनों एक वीडियो काफी ज्यादा तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक चिंपैंजी को कीड़े-मकोड़े का इस्तेमाल कर घाव को ठीक करते देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक चिंपैंजी को अपने बेटे के पैर के घाव पर कीड़े को लगाते देखा जा रहा है. ओजौगा चिंपैंजी प्रोजेक्ट के शोधकर्ताओं ने वायरल वीडियो में दिख रहे चिंपैंजी की खोज की है.
ओजौगा चिंपैंजी प्रोजेक्ट के शोधकर्ताओं के अनुसार वयस्क चिंपैंजी सूजी को अपने बेटे के घाव का निरीक्षण करते हुए देखा गया. चिंपैंजी की मां ने अपने बच्चे के घाव को ठीक करने के लिए पहले एक कीट को पकड़ा जिसके बाद उसे अपने मुंह में रख लिया. कुछ देर उसे चबाने के बाद मां चिंपैंजी ने उस कीड़े को अपने बच्चे के घाव पर लगा दिया.
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार शोधकर्ता निश्चित नहीं हैं कि वह कौन सा कीट है, उनका मानना है कि यह घाव को साफ करने या दर्द से राहत देने में मदद करता है. फिलहाल वीडियो देख यूजर्स काफी हैरान हो रहे हैं. ज्यादातर यूजर्स का कहना है कि जंगली जीव जंगलों में मिलने वाली हर चीज का सही इस्तेमाल करना जानते हैं. जिससे की वह अपने रोगों का भी उपचार कर लेते हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: 2+8+9 का इस शख्स ने दिया ऐसा जवाब, हर कोई पड़ गया सोच में, बार-बार सॉल्व करना पड़ा ये आसान सवाल
Watch: चिप्स के पैकेट्स से महिला ने तैयार की शानदार साड़ी, आपने देखी क्या?