Trending Chimpanzee Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं जिनमें जानवरों की स्टाइल (animal style) देखते बनती हैं. अपनी डेली लाइफ में, काम के बोझतले दबे लोगों को हाल ही में वायरल हो रहे इस वीडियो (Viral Video) से जलन हो रही है. हो भी क्यों न, इसमें एक चिम्पांजी कूल अंदाज में बैठा अपने समय को एंजॉय जो कर रहा है.


ट्विटर पर एक वीडियो वायरल (Twitter Viral Video) हो रहा है जिसमें एक चिम्पांजी को एक चिड़ियाघर (Zoo) में अपना बेस्ट जीवन जीते हुए देखा गया है. हांलाकि, कैद में रहने वाले इन जानवरों के बारे में लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है. वीडियो में चिम्पांजी के ठंडे-ठंडे, कूल-कूल स्टाइल ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. वीडियो में एक चिम्पांजी को हरियाली से घिरी एक छोटी आर्टिफिशियल झील के पास बैठा देखा जा सकता है. चिम्पांजी का एक पैर झील पर लटक रहा है और दूसरा पैर पेड़ पर टिका हुआ है. टोपी और चश्मा पहने ये चिम्पांजी मिल्कशेक पीता, ऑनलाइन गदर मचा रहा है.


वीडियो देखें:






वीडियो पर ढेरों कॉमेंट्स


वीडियो को ट्विटर (Twitter video) पर 'क्रिएचरएरेना' यूजर ने साझा किया गया है और इसे अब तक 130k से अधिक बार देखा जा चुका है. नेटिज़न्स को वीडियो बहुत मजेदार (funny video) लग रहा है. एक यूजर ने लिखा कि, "चिम्पांजी के स्वैग को देखो," एक दूसरे यूजर ने अफसोस जाहिर करते हुए टिप्पणी की है कि, "जब मुझे पता चलता है कि एक प्राइमेट का जीवन मेरे से बेहतर है."


ये भी पढ़ें:


भक्त के पैर छूते ही आशीर्वाद देने खड़े हो गए भगवान गणेश, विश्वास नहीं तो Video देखिए


कुत्ते की जोरदार हेयरस्टाइल का Video हुआ वायरल, देखकर मुस्कुरा देंगे आप