Watch : चेन स्मोकर है यह मादा चिंपैंजी, एक दिन में पीती है 40 सिगरेट, डांस भी गजब का
Viral Video : उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर में मौजूद एक मादा चिंपैंजी लगातार मीडिया की सुर्खियां बटोर रही है. उसके चर्चा में रहने की वजह अलग है. दरअसल यह चिंपैंजी 1 दिन में 40 सिगरेट पीती है.
Watch Video : उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) की तरह लगता है कि नॉर्थ कोरिया के जानवर भी मनमौजी और कुछ अलग हैं. हाल ही में यहां के चिड़ियाघर (Zoo) का जो एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, उससे तो यही लगता है. दरअसल इस वीडियो (Video) में एक मादा चिंपैंजी (Chimpanzee) सिगरेट पीती नजर आ रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह मादा चिंपैंजी दिन में एक-दो नहीं बल्कि 40 सिगरेट (Cigarette) पीती है. चलिए आपको दिखाते हैं इसका पूरा वीडियो, जिसे देखकर आफ दंग हो जाएंगे.
नॉर्थ कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर का वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहा यह वीडियो उत्तर कोरिया के प्योंगयांग चिड़ियाघर (Pyongyang Zoo) का है. इस वीडियो में जो चिंपैंजी नजर आ रही है वह मादा है और इसका नाम अजालिया (Azalea) है. कोरियाई भाषा में इसे 'डैले' नाम से भी बुलाया जाता है. इसकी उम्र करीब 25 साल है. अजालिया की पॉपुलैरिटी (Popular Chimpanzee) दूर-दूर तक है और इसे देखने के लिए बहुत दूर से लोग आते हैं. चिड़ियाघर प्रशासन का कहना है कि अजालिया दिन में करीब 40 सिगरेट पीती है.
ये वीडियो : Watch: मक्खन-मसाला चाय पिलाकर लोगों की सर्दी भगा रहा यह चाय वाला, इस तरह से घर पर भी बना सकते हैं आप
पहले दी गई थी ट्रेनिंग, अब लग गई लत
रिपोर्ट के मुताबिक, इस चिंपैंजी को चिड़ियाघर (Zoo) में लोगों के मनोरजंन (Entertainment) के लिए पहले सिगरेट पीना सिखाया गया था. तब वह एक-दो सिगरेट पीती थी, लेकिन धीरे-धीरे उसे सिगरेट पीने की लत लगती चली गई और अब वह एक दिन में कम से कम 40 सिगरेट (cigarette) पी लेती है. सिगरेट पीने के साथ ही अजालिया अच्छा डांस भी कर लेती है.
ये वीडियो : Watch: दोस्त संग मस्ती करने के लिए आगे बढ़ी लड़की, लेकिन हुआ ऐसा कि खुद ही लगा झटका
इसे ही देखने आते हैं अधिकतर लोग
इस चिड़ियाघर (Zoo) में वैसे तो कई जानवर हैं, लेकिन सबसे ज्यादा आकर्षण (Attraction) का केंद्र यह चिंपैंजी ही है. यहां अधिकतर लोग इसे ही देखने आते हैं. वर्ष 2016 में इस चिड़ियाघर (Zoo) का नवीनीकरण किया गया था, इसके नवीनीकरण के बाद से ही यह चिंपैंजी मशहूर हो गई।