Chimpanzee Viral Video: हाल ही के दिनों में जानवरों के कई फनी (Funny Video) और हैरतअंगेज वीडियो (Amazing Video) तेजी से वायरल हुए हैं. जिन्हें देख यूजर्स सकते में नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर सामने आया जिसमें एक बंदर को शराब और बीयर पीते देखा गया. फिलहाल अब एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक चिम्पैंजी (Chimpanzee) को सिगरेट (Cigarette) पीते देखा जा रहा है.


चिम्पैंजी और बंदरों की शरीर की बनावट इंसानों की ही तरह होती है. इसके साथ ही वह इंसानों की ही तरह सोच भी सकते हैं. वह किसी भी चीज काम को देखकर उसे करना सीख जाते हैं. वीडियो में भी हमें कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. जिसमें एक शख्स पिंजड़े में बंद चिम्पैंजी को सिगरेट ऑफर करते देखा जा रहा है.






वीडियो में देखा जा रहा है कि पिंजड़े में बंद चिम्पैंजी को शख्स अपनी सिगरेट दिखा कर उसे मुंह में डालने का इशारा करता है. इसके बाद वह वह अपने सिगरेट के डिब्बे से एक सिगरेट चिम्पैंजी को ऑफर कर देता है. जिसे चिम्पैंजी अपने मुंह में रख लेता है और फिर शख्स उसे जलाते देखा जा रहा है. वीडियो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि चिम्पैंजी पहले से ही सिगरेट पीने का आदी हो गया है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया है. वीडियो को देख जहां कुछ यूजर्स हैरान हो रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स चिम्पैंजी को सिगरेट पिलाए जाने पर शख्स की आलोचना कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: सड़क पर स्मोकिंग करने की मिली जोरदार सजा