Watch: कछुए के साथ सेब शेयर करते चिम्पांजी का वीडियो देखा क्या ?
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक चिम्पांजी (Chimpanzee) अपना सेब साथ में बैठे कछुए (Turtle) के साथ भी शेयर करता दिखाई देता है. इनकी अदबुद्ध दोस्ती ने यूजर्स का दिल जीत लिया है
Trending Chimpanzee-Turtle Video: आजकल जानवरों की दोस्ती (Animal Friendship) के हजारों वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर मिसाल कायम कर रहे हैं. इनकी दोस्ती (Friendship) देखकर यकीन नहीं होता है कि एक अन्य प्रजाति का जानवर दूसरे प्रजाति के जानवर से इतना प्रेम और स्नेह रख सकता है. ऐसा ही एक मन को छू लेने वाला वीडियो चिम्पांजी और कछुए (Chimpanzee & Turtle) की दोस्ती का वायरल हो रहा है.
ट्विटर (Twitter) पर शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत एक चिम्पांजी के सेब खाने से होती है. मुंह से काटने के बाद चिम्पांजी उसी सेब (Apple) को अपने पास बैठे कछुए को देता है. वीडियो में बाद में दूसरा चिम्पांजी दोनों की दोस्ती को निहारता दिखाई देता है.
वीडियो देखें:
Sharing is caring.. 😊 pic.twitter.com/XnFgiZHbsY
— Buitengebieden (@buitengebieden) July 17, 2022
Buitengebieden ने ट्विटर पर इस वीडियो को पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत रहा है. इस वीडियो को कैप्शन (Video Caption) दिया गया है: "Sharing is Caring." शेयर किए जाने के बाद, वीडियो को ट्विटर (Twitter) पर लगभग 9 मिलियन बार देखा जा चुका है और 3.49 लाख से अधिक लाइक्स (likes) मिल चुके हैं. अब तक 50 हजार से ज्यादा यूजर्स इस पोस्ट को री-ट्वीट (Retweet) कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें:
Watch: बकरियों ने सिखाया लीडरशिप का पाठ, वीडियो आपको हैरान कर देगा
Funny Video: ये 7 बिल्लियां हैं एक दूसरे की कॉपीकैट, वीडियो देख हंसी नहीं रुकेगी