Trending News: चीन के 'नकली सूरज' ने असली सूरज से ज्यादा तापमान किया जेनरेट, दुनिया हैरान
China Duplicate Sun: चीन (China) ने अपने नकली सूरज की मदद से असली सूरज को चुनौती दी है. चाइना के नकली सूरज ने पिछले दिनों असली सूरज से 5 गुना अधिक तापमान उत्पन्न किया. ऐसा उसने 17 मिनट तक के लिए किया.
![Trending News: चीन के 'नकली सूरज' ने असली सूरज से ज्यादा तापमान किया जेनरेट, दुनिया हैरान China artificial sun sets a new record after generating 5 times higher temperature than the real sun Trending News: चीन के 'नकली सूरज' ने असली सूरज से ज्यादा तापमान किया जेनरेट, दुनिया हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/7215e66faaf83b6956b56fa0796402d0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral News: चीन (China) साइंस एंड टेक्नोलॉजी (Science and Technology) और अविष्कार के मामले में लगातार नई इबारत लिख रहा है. हाल ही में उसने एक नकली सूरज का निर्माण किया है. इसकी टेस्टिंग लंबे समय से चल रही है. इस बीच इसे लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस नकली सूरज ने 17 मिनट तक असली सूरज की तुलना में 5 गुना अधिक टेंप्रेचर जेनरेट किया. आइए जानते हैं इस नकली सूरज से जुड़ी कुछ और जानकारी.
7 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान निकाला
रिपोर्ट के मुताबिक, इस नकली सूरज का नाम EAST (Experimental Advanced Superconducting Tokamak ) है. टेस्टिंग के दौरान हाल ही में 1056 सेकेंड्स तक 7 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान जेनरेट किया. यह असली सूरज (Sun) के तापमान (temperature) से 5 गुना अधिक है. अगर इसका तापमान इसी तरह बना रहा तो चीन में बिजली की समस्या (China Electricity Problem) खत्म हो जाएगी.
इस नकली सूरज ने इससे पहले मई 2021 में 101 सेकेंड्स तक के लिए 12 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान उत्पन्न किया था. असली सूरज के केंद्र में करीब 1.50 करोड़ डिग्री सेल्सियस का तापमान होता है, लेकिन नकली सूरज ने इससे कहीं ज्यादा तापमान 2 बार जेनरेट किया है. जल्द ही इस नकली सूरज से पूरे चीन में बिजली सप्लाई करने पर काम चल रहा है.
ये भी पढ़ें : Watch: ये है सबसे महंगी मिठाई, कीमत इतनी कि किसी की पूरी सैलरी चली जाए
China's $1 trillion 'artificial sun' fusion reactor just got five times hotter than the sun https://t.co/dwi45bhSoJ
— Live Science (@LiveScience) January 6, 2022
इस तरह करता है काम
चीन के पूर्वी अनहुई प्रांत में यह कृत्रिम सूरज बनाया गया है. EAST के काम करने के तरीकों पर बात करें तो यह सुपरहीटिंग प्लाज्मा पर काम करता है. यानी पदार्थ के चारों रूप में से एक रूप के पॉजिटिव आयन और अत्यधिक ऊर्जा से भरे हुए स्वतंत्र इलेक्ट्रॉन्स को डोनट आकार के रिएक्टर चैंबर में डालकर तेजी से घुमाया जाता है. जिससे अद्भुत स्तर की चुंबकीय शक्ति पैदा होती है. यह एक बेहद कठिन प्रक्रिया है.
ये भी पढ़ें : Watch: दो ट्रकों में दिखी गजब की दोस्ती, रास्ते में जिसने भी देखा वो कहने लगा- 'बहुत याराना है'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)