क्या आपने कभी 5वीं मंजिल पर किसी पेट्रोल पंप को बने देखा है? शायद ही ऐसा कोई पेट्रोल पंप आपको कहीं देखने को मिला हो. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि हमारे पड़ोसी देश चीन ने ये अजीबोगरीब कारनामा कर दिखाया है तो आपका क्या रिएक्शन होगा? यह बात भले ही आपको पच नहीं रही हो, लेकिन चीन ने सच में ऐसा कर दिखाया है. चीन हमेशा से ही अपने अलग और अजीब इनोवेशन्स के लिए जाना जाता रहा है. हालांकि इन इनोवेशन के टिकने के चांसेस बहुत कम रहते हैं. इसलिए भारतीय लोग तो चीनी सामानों पर जल्दी भरोसा करने से कतराते हैं. क्योंकि ये लंबे समय तक चलने वाले और टिकाऊ नहीं होते हैं.


इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पेट्रोल पंप को किसी इमारत की 5वीं मंजिल पर बनाया गया है. आमतौर पर पेट्रोल पंप जमीन की सतह पर बनाए जाते हैं. हालांकि इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो ने सबको चौंका कर रख दिया है. हर कोई बस यही सोचकर हैरान हो रहा है कि इमारत की 5वीं मंजिल पर कोई पेट्रोल पंप कैसे बना सकता है. 


इमारत की छत को बनाया पेट्रोल पंप


जरा इस वायरल वीडियो पर एक नजर डालिए, जो चीन के चोंगकिंग का बताया जा रहा है. जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो पाएंगे कि इमारत का आगे वाला हिस्सा काफी नीचे से शुरू हो रहा है. अगले हिस्से पर एक सड़क जा रही है, जो काफी नीचे नजर आ रही है. जबकि इमारत के पिछले हिस्से पर जो दूसरी सड़क जा रही है, वह बिल्कुल इमारत की 5वीं मंजिल की सतह के बराबर है. यानी जो भी पेट्रोल भरवाने के लिए आएगा, वह इमारत के पिछले हिस्से से आएगा, जिसके बगल से एक सड़क जा रही है. इमारत को देखकर लग रहा है कि इसे केवल गाड़ी पार्किंग के उद्देश्य से बनवाया गया है. जबकि इसकी छत को पेट्रोल पंप में तब्दील कर दिया गया है, ताकि स्पेस का सही इस्तेमाल हो सके.



यूजर्स हुए शॉक्ड


चीन की इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर यूजर्स भी दंग रह गए हैं. एक यूजर ने कहा, 'यह बहुत अच्छा इनोवेशन है.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'चीन की इंजीनियरिंग प्रतिभा बहुत अद्भुत है.' 


ये भी पढ़ें: बकरी ने दिया 'शैतान' जैसे दिखने वाले बच्चे को जन्म, निकाल रहा था खतरनाक आवाजें, डर के मारे फूले लोगों के हाथ-पांव