Watch: एक साथ तीन पजल क्यूब्स को जगलिंग करते हुए किया सॉल्व, वीडियो देख चकरा जाएगा दिमाग
Viral News: चीन के स्पीड क्यूबिंग सुप्रीमो ली जिहाओ ने तीन पजल क्यूब को एक साथ जगलिंग करते हुए सॉल्व करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज किया गया है.
Trending News: क्या कभी आपने पज़ल क्यूब्स (Puzzle Cubes) को सॉल्व करने की कोशिश की है. अगर आर पज़ल क्यूब्स को पहली बार सॉल्व करने की कोशिश कर रहे हों तो काफी धैर्य के साथ एकाग्रता की जरूरत आपको पड़ने वाली है. वहीं अगर आपसे कहा जाए कि एक ही समय में तीन पजल क्यूब्स को जगलिंग (Juggling) करते हुए इसे सॉल्व करना है, तो शायद आप इसमें अपने हाथ पीछे खींच लें.
फिलहाल चीन के स्पीड क्यूबिंग सुप्रीमो ली जिहाओ (Li Zihao) ने इस कारनामे को कर दिखाया है. इसके साथ ही वह इसे सबसे कम समय में करने वाले शख्स भी बन गए हैं. जिसके चलते उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड खिताब में भी शामिल किया गया है. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किए गए एक वीडियो के साथ इसकी जानकारी दी गई है.
3 मिनट 30 सेकंड से भी कम समय में सॉल्व किए पजल्स
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर से बताया गया है कि चीन के फ़ुज़ियान शहर के जियामेन इलाके में रहने वाले ली ज़िहाओ ने 29 जुलाई 2022 को 3 मिनट 29.29 सेकेंड में तीन पजल क्यूब्स को हल कर दिया है. जिसमें बताया गया है कि पांच साल पहले तीन पजल क्यूब्स के साथ बनाए गए इस रिकॉर्ड में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी ने साढ़े तीन मिनट से कम समय में इसे हल किया है.
पजल क्यूब्स सॉल्व करने के लिए चाहिए काफी फोकस
फिलहाल पजल क्यूब्स (Puzzle Cubes) को जगलिंग (Juggling) करते हुए सॉल्व करना काफी मुश्किल काम होता है. इस काम को करने के लिए काफी मेहनत के साथ ही फोकस, निपुणता और सुपर फास्ट मेमोरी की जरुरत होती है. जिसे पाने के लिए इसकी काफी प्रैक्टिस भी करनी होती है.
इसे भी पढ़ेंः
मिलिए भारत के 'चांद नबाव' से, रिपोर्टिंग के वक्त जब कैमरे के फ्रेम में घुसने लगे लोग...
Watch: ऊंची उठ रही समुद्री लहरों से खेलता नजर आया डॉगी, हैरत में डाल देगा सर्फिंग स्टाइल