चीन आए दिन अपने हैरतअंगेज कारनामों को लेकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. आए दिन नए नए वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाना और दुनिया को हैरान करना चीन की पुरानी आदतों में शुमार है. ऐसे में ड्रेगन ने एक बार फिर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां उसने 81 हजार ड्रोन से आकाश में लाइट शो किया और एक नया रिकॉर्ड कायम कर दुनिया को दिखाया कि वह क्या कर सकता है. आकाश में एक से एक बेहतरीन लाइट वाले ड्रोन कलाबाजियां दिखा रहे हैं जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
ड्रेगन ने एक साथ उड़ाए 81 हजार ड्रोन
चीन ने एक साथ 81 हजार ड्रोन उड़ाकर इनकी आश्चर्यजनक आकृतियां बनाई और लोगों को हैरान किया. इन आकृतियों में दिल और पृथ्वी के शेप वाले लाइट इफेक्ट हवा में तैरते हुए दिखाए गए. लाइट शो वाकई बहुत प्यारा और आकर्षक लग रहा है. रंग बिरंगी लाइट्स का मेलजोल और उनकी झिलमिलाती चमक इसे बहुत सुंदर बना रही है.यह न केवल बच्चों को बल्कि हर उम्र के लोगों को लुभा रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार रिकॉर्ड तोड़ने वाला यह शो चीम के शेन्जेन में 5 सितंबर को आयोजित किया गया था.
यह भी पढ़ें: नई बाइक लेने पर शख्स ने टायर से ही कटवाया केक, वीडियो देखकर लोग बोले- अब मुंह भी मीठा करवा ही दो
एलन मस्क भी हुए चीन के कायल
टेस्ला के फाउंडर और एक्स के जिम्मेदार एलन मस्क भी इस लाइट शो से खुद को अछूता नहीं रख पाए. एलन ने चीन में हुए स्काई लाइट शो पर रिएक्शन देते हुए एक्स पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो शेयर करते हुए एलन मस्क ने इसे आकर्षित बताया और कहा कि यह बेहद खूबसूरत है. चीन के इस ड्रोन शो को देखकर हर कोई हैरान है. क्योंकि इतने सारे ड्रोन को एक साथ इस तरह से कंट्रोल करना कि वह मनभावन आकृतियों को जन्म दे वाकई में तारीफ योग्य है.
यह भी पढ़ें: समोसे के अंदर मिली मेंढक की टांग, गाजियाबाद की दुकान का वीडियो जमकर हो रहा वायरल
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को एलन मस्क ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से शेयर किया है जिसे अब तक 13.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. एक यूजर ने लिखा...उम्मीद है कि इस तरह के लाइट शो मनोरंजन के लिए किए जाएंगे न कि वॉर के लिए. एक और यूजर ने लिखा...चीन दुनिया से दो कदम आगे ही है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....चीन की आदत है दुनिया को हैरान करना.
यह भी पढ़ें: सीनियर को सर बोलें और ऐसे कपड़े पहनकर आएं...कॉलेज की रूल लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल