सजाएं सिर्फ स्कूल में ही नहीं मिला करती थीं, बल्कि आजकल कई कंपनियां भी टारगेट पूरा न करने वालों और काम गलत तरीके से करने वालों को पनिशमेंट देती हैं. हर कंपनी की अपनी अलग पॉलिसी और टारगेट्स होते हैं, जिनके बारे में जानना और उनका पालन करना हर कर्मचारी के लिए जरूरी होता है. मगर जब कोई कर्मचारी कंपनी के रूल्स को तोड़ता है या अपना काम सही तरीके से नहीं करता तो कंपनी उसे अपने तरीके से सजा देती है. सजा देने के मामले में चीन सबसे ज्यादा आगे है. चीन अपने कर्मचारियों को इतनी अजीबोगरीब सजाएं देता है, जिनकी वजह से दुनियाभर में उसकी थू-थू होती रहती है.


अब एक बार फिर अपने पड़ोसी देश से दिमाग खराब कर देने वाली घटना सामने आई है. चीन के जिआंगसु प्रांत में स्थित एक एजुकेशन और ट्रेनिंग कंपनी 'सूजौ डनाओ फांगचेंगशी इंफॉर्मेशन कंसल्टिंग' ने अपने दर्जनों स्टाफ को सजा के तौर पर एक कच्चा कड़वा करेला खिलाया. इसकी जानकारी कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने 15 जून को एक ऑनलाइन पोस्ट में दी थी. जब इस सजा को लेकर चीन की थू-थू होने लगी तब कंपनी के एक प्रवक्ता बचाव में उतर आए.


प्रवक्ता ने दी सफाई


प्रवक्ता ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कर्मचारियों को करेले खाने की सजा कंपनी की 'रिवॉर्ड एंड पनिशमेंट स्कीम' के तहत दी गई थी और इस सजा पर सभी कर्मचारी राजी थे. उनकी सहमति से यह सजा मुकर्रर की गई थी. इस सजा से उन्हें यह मालूम चलेगा कि उन्हें पूरी मेहनत से अपना काम करना होगा, ताकि फिर से उन्हें इस तरह की सजा न दी जाए.


सोशल मीडिया पर भड़के यूजर्स


इस खबर को सुनने के बाद कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर अपना रिसपॉन्स शेयर किया है. एक यूजर ने कहा, 'मैं अपमानजनक तरीके से सजा पाने के बजाय ऐसी कंपनी से निकल जाना बेहतर समझूंगा'. जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'जब मैंने सुना कि लोगों ने अपनी मर्जी से यह सजा कबूल की थी तो मैं खूब हंसा'. कई यूजर्स ने अपनी-अपनी कंपनियों द्वारा मिलने वाली अजीबोगरीब सजाओं का भी जिक्र किया, जैसे मिर्च और वसाबी खाना, टॉयलेट का पानी पीना. यह पहली बार नहीं है जब चीन से ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया हो. इससे पहले भी वहां से ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.     


ये भी पढ़ें: रिवर राफ्टिंग का खौफनाक मंजर! तेज लहर से बिगड़ा बैलेंस, नदी में जा गिरे लोग- VIDEO