Great White Shark Viral Video: चीन के लोग अपने अजीबोगरीब खानपान के लिए जाने जाते हैं. जिन जानवरों के नाम भर सुन लेने से भारतीय लोगों की रूह कांप जाती है, चीनी लोग उन्हीं जानवरों को पकाकर चाव से खाते हैं. सांप हो या समुद्री जानवर, चीन के नागरिक सभी घिनौने जानवरों को चटकारे लेकर खाते हैं. कहा तो यह भी जाता है कि कोरोना महामारी के फैलने की वजह भी चीन का खराब फूड लाइफस्टाइल ही था. दुनिया के कई देशों से झाड़ लगने के बाद भी चीन सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. अब वहां से सामने आई एक नई वीडियो ने तहलका मचा दिया है.
दरअसल बात कुछ ऐसी है कि एक चीनी फूड ब्लॉगर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में चौंकाने वाली बात यह थी कि वो ग्रेट व्हाइट शार्क को चटकारे लेकर खा रही थी. जी हां आप सही सुन रहे हैं, वो समुद्री जल में रहने वाले विशाल प्राणी शार्क को खा रही थी. अब जिस जिसने भी वीडियो देखी उसका गुस्सा उमड़ पड़ा. सबसे ज्यादा तकलीफ एनिमल लवर्स को हुई. फूड ब्लॉगर का नाम टिज़ी बताया जा रहा है. टिज़ी ने पहले तो शार्क को अवैध रूप से खरीदा. फिर इसको पकाने का पूरा वीडियो फिल्माया और फिर चाव से खाया.
15 लाख का जुर्माना
हालांकि जितनी खुशी से उन्होंने यह वीडियो बनाई थी, उतना ही अब उन्हें अफसोस हो रहा है. क्योंकि चीनी सरकार ने उनकी इस हरकत पर कड़ा एक्शन लेते हुए 15 लाख का भारी जुर्माना लगा दिया है. चाइनीज फूड ब्लॉगर टिज़ी के टिकटॉक पर लगभग 7.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह टिकटॉक पर काफी फेमस हैं. लेकिन विशाल ग्रेट व्हाइट शार्क को खाने का वीडियो वायरल होने के बाद उनकी हर ओर निंदा शुरू हो गई है.
केस भी दर्ज
ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लॉगर ने अलीबाबा के ताओबाओ शॉपिंग प्लेटफॉर्म से ग्रेट व्हाइट शार्क को खरीदा था. इसके लिए उन्होंने लगभग 7700 युआन (93,602 रुपये) का भुगतान किया. वीडियो में टिज़ी को शार्क को काटते औप पकाते हुए देखा जा सकता है. टिज़ी पर द इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर के कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है, जिसमें ग्रेट व्हाइट शार्क को लुप्त होने वाली प्रजाति बताया गया है. टिज़ी पर चाइनीज वाइल्ड एनिमल प्रोटेक्शन लॉ के तहत मामला भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: नाक की सर्जरी कराना पड़ा भारी, फेफड़े में भरा खून, 6 कार्डियक अरेस्ट के बाद महिला की मौत