World Largest Residential Building: साल 2006 में प्रियदर्शन के डायरेक्शन में शाहिद कपूर, करीना कपूर, सुनील शेट्टी, राजपाल यादव और परेश रावल स्टारर फिल्म चुप चुप के रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल तो नहीं किया था लेकिन इसके बाद जब फिल्म टीवी पर रिलीज की गई तो लोगों ने खूब पसंद की. फिल्म में सबसे ज्यादा पसंद किया गया राजपाल यादव का किरदार बंदया.
फिल्म के सीन में राजपाल यादव शक्ति कपूर से पूछते हैं 'इस घर में कितने परिवार रहते हैं'. जवाब में शक्ति कपूर कहते हैं,'15-16 परिवार' इसके बाद राजपाल यादव कहते हैं इस को घर क्यों बोलते हैं जिला घोषित क्यों नहीं कर देते. हम आपको इस सीन के बारे में इसलिए बता रहे हैं क्योंकि चीन में एक बिल्डिंग में इतने लोग रहते हैं कि जिसे देखने के बाद आप कह उठेंगे उसे बिल्डिंग क्यों कहते हैं. स्टेट घोषित क्यों नहीं कर देते.
दुनिया की सबसे बड़ी रेजीडेंशियल बिल्डिंग
चीन के हांग्जो में क़िआनजियांग सेंचुरी सिटी में बनी इमारत रीजेंट इंटरनेशनल दुनिया की सबसे बड़ी रिहाइशी इमारत है. इसकी लंबाई 675 फुट है. यह इमारत S के शेप में बनी है. पहले ही स्मारक को एक लग्जरी होटल के तौर पर बनाया गया था बाद में इसे रेजिडेंशियल अपार्टमेंट के तौर पर कन्वर्ट कर दिया. 39 मंजिल की इस बिल्डिंग में कई हजार अपार्टमेंट है. जिन में 20 हजार से भी ज्यादा लोग रहते हैं. इस हिसाब से यह इमारत दुनिया की सबसे बड़ी रेजीडेंशियल बिल्डिंग है.
यह भी पढे़ं: हैरान करने वाला मामला! पत्नी ने गुस्से में खा ली पति की चिता की राख, मौत के बाद काली करतूतों से उठा था पर्दा
बिल्डिंग में हैं तमाम सुविधाएं
चीन की रीजेंट इंटरनेशनल बिल्डिंग काफी खास मानी जाती है. न सिर्फ इसलिए कि इसमें सबसे ज्यादा लोग रहते हैं. बल्कि इसलिए भी कि इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों को सभी सुविधाएं बिल्डिंग के अंदर ही मिल जाती है. बिल्डिंग के अंदर ही बड़े-बड़े फूड कोर्ट है, स्विमिंग पूल है, ग्रॉसरी स्टोर है, सलून और कई कैफे भी मौजूद हैं. इस बिल्डिंग के अंदर तमाम सुविधाएं मौजूद है इसीलिए इस बिल्डिंग में रहने वालों को सेल्फ कंटेंड कम्युनिटी भी कहा जाता है.
यह भी पढे़ं: लड़की ने बीच सड़क उतारे अपने कपड़े, घूरते रहे लोग- वीडियो देख अपना माथा पीट लेंगे आप
10 हजार लोग और रह सकते हैं
इस बिल्डिंग में फिलहाल 20 हजार लोग रह रहे हैं. लेकिन आपको बता रहे हैं इस बिल्डिंग की मैक्सिमम कैपेसिटी 30 हजार लोगों की है. यानी फिलहाल इसमें 10 हजार और लोगों को एकोमोडेट किया जा सकता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @IndianTechGuide नाम के अकाउंट से इस बिल्डिंग का वीडियो शेयर किया गया है. जिसे 3.18 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
यह भी पढे़ं: अपने ही स्कूल के छात्र के साथ अश्लील हरकत करते हुए पकड़ी गई महिला टीचर, हैरान कर देगा ये पूरा मामला